(शहजाद अली हरिद्वार) बहादराबाद।शांतरशाह, बढेडी राजपूताना हाईवे पर खुद को बैंक का रिकवरी एजेंट बताकर गाड़ियों को जबरन रोक रहे दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
स्थानीय लोगों की शिकायत पर चौकी शांतरशाह से उपनिरीक्षक खेमेन्द्र गंगवार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे, जहां दोनों युवक बिना किसी वैध दस्तावेज के वाहन चालकों से बदसलूकी कर रहे थे।
पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर दोनों ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया और मौके पर हंगामा करने लगे। उन्होंने न सिर्फ आम जनता के साथ दुर्व्यवहार किया, बल्कि पुलिसकर्मियों से भी अभद्रता करते हुए मारपीट की धमकी दी। हालात बिगड़ते देख पुलिस ने उन्हें मौके से गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 170 के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
418 Views
