(शहजाद अली हरिद्वार)जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए कानपुर निवासी शुभम द्विवेदी के परिजनों से बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुलाकात की। सीएम उनके घर पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया। शुभम की दो महीने पहले ही शादी हुई थी, जिससे पूरे परिवार में गहरा शोक है।
मुख्यमंत्री योगी ने हमले को क्रूर, कायराना और विभत्स करार देते हुए कहा कि निर्दोष पर्यटकों पर हमला किसी भी सभ्य समाज में स्वीकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि देश-दुनिया में इस घटना की व्यापक निंदा हो रही है और यह दर्शाता है कि आतंकवाद अब अपने अंतिम चरण में है।
सीएम ने परिजनों को सरकार की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया और कहा कि शहीद शुभम के बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा।
405 Views
