(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार (कोतवाली नगर)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, हरिद्वार के निर्देशानुसार कोतवाली नगर पुलिस ने 23 अप्रैल की रात एक व्यापक नशा विरोधी वाहन चेकिंग अभियान चलाया।चण्डीचौक, तुलसी चौक व ब्रह्मपुरी तिराहा रोडवेज बस अड्डा पर तैनात टीमों ने मनचलों पर शिकंजा कसते हुए—
12 वाहन चालक जिन्हें शराब की नोंक पर गाड़ी चलाते पकड़ा, गिरफ्तार करके वाहन सीज किए। इन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्तीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई।
65 अन्य वाहनों को यातायात नियमों के उल्लंघन पर चालान कर मौके पर ₹32,500 संयोजन शुल्क वसूला गया।
एसएसपी के आदेश के तहत ‘नशे में वाहन संचालन, ओवरस्पीडिंग, गलत दिशा व रैश ड्राइविंग’ जैसी प्रवृत्तियों पर जीरो टॉलरेंस नीतिगत रूप से लागू की जा रही है।
थाना प्रभारी ने बताया कि यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी, ताकि सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लग सके और पैदल चलने वाले व यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो।
