(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार के मंगलौर क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते एक निर्दोष व्यक्ति को गौकशी के झूठे मामले में फँसाने की साजिश रची गई। तीन आरोपियों ने पीड़ित के बंद मकान का ताला तोड़कर घर के अंदर गौमांस और गोकशी के उपकरण रख दिए और फिर खुद ही पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके से गौमांस और उपकरण बरामद कर केस दर्ज किया। हालांकि, प्रारंभिक जांच में मामला संदिग्ध लगने पर एसएसपी हरिद्वार ने गहन जांच के निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व सीओ मंगलौर के पर्यवेक्षण में गठित टीम ने सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल नंबर की CDR और लोकेशन के आधार पर साजिश का खुलासा किया। जांच में सामने आया कि सूचना देने वाले ही साजिशकर्ता थे। पुलिस ने शाहनवाज, वसीम और गुलबहार को गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया शुरू कर दी है।इस कार्रवाई से पुलिस की सतर्कता और निष्पक्षता की मिसाल सामने आई है, जिससे एक बेगुनाह को जेल जाने से बचाया जा सका। हरिद्वार पुलिस की सूझबूझ की क्षेत्र में सराहना हो रही है।
