न्यूज़ फ्लैश
बहादराबाद सहकारी समिति में नई ऊर्जा की दस्तक: किसान नेता अनिल चौहान बने निर्विरोध सभापति, सुशांत चौहान उपाध्यक्ष—किसानों में उम्मीदों की लहर “हरिद्वार में चमकी छात्राओं की प्रतिभा: सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत व नेता ठाकुर संजय सिंह ने मेधावी ईशा-ईशा को दिया सम्मान, पाँच-पाँच हजार की सौगात” “एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की सख़्त क्राइम रिव्यू: लापरवाह थानेदारों को फटकार, शीतकालीन सुरक्षा से लेकर साइबर क्राइम तक—हर मोर्चे पर ‘नो कम्प्रोमाइज’ मोड में हरिद्वार पुलिस” “पनियाला समिति पर फिर चला वर्मा परिवार का जादू: रिया तंवर बनीं सभापति, असलम उपसभापति—खेमे की धमाकेदार वापसी पर समर्थकों में जश्न” “सहकारिता चुनावों में BJP की ऐतिहासिक महाविजय: 668 समितियों पर प्रचंड कब्ज़ा, 95% प्रबंध कमेटियाँ भगवा रंग में रंगीं, ‘सहकार से समृद्धि’ मॉडल की गूँज से विपक्ष हक्का–बक्का” “सीडीओ ललित नारायण मिश्रा की सख़्त मॉनिटरिंग: संकल्प प्रोजेक्ट से हरिद्वार में नवजात मृत्यु दर को एकल अंक पर लाने की बड़ी मुहिम तेज”
Home » प्रदर्शन » “हरिद्वार में युवा क्रिकेटरों का जलवा: ग्रीनवुड और दून पब्लिक ने इंटर स्कूल टूर्नामेंट में ताबड़तोड़ प्रदर्शन करते हुए विजेता ट्रॉफी पर जमाया कब्ज़ा”

“हरिद्वार में युवा क्रिकेटरों का जलवा: ग्रीनवुड और दून पब्लिक ने इंटर स्कूल टूर्नामेंट में ताबड़तोड़ प्रदर्शन करते हुए विजेता ट्रॉफी पर जमाया कब्ज़ा”

(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार यूनिवर्सिटी में खेलो स्कूल स्पोर्ट प्रमोशन ट्रस्ट के द्वारा आयोजित तृतीय इंटर स्कूल अंडर-14 एवं अंडर-18 क्रिकेट टूर्नामेंट का 13 नवंबर से चल रहा आयोजन आज सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एस.के. गुप्ता, तथा विशिष्ट अतिथि कर्नल डी.के. यादव और यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार सुमित चौहान उपस्थित रहे।

अंडर-14 वर्ग के फाइनल में ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल, चुड़ियाला ने विजडम वर्ल्ड स्कूल, क्रिस्टल वर्ल्ड को 6 विकेट से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की।

अंडर-18 वर्ग के खिताबी मुकाबले में दून पब्लिक स्कूल ने मोंटफोर्ट स्कूल, रुड़की को 6 विकेट से हराते हुए चैंपियनशिप जीती।

विशेष पुरस्कारों में बेस्ट बैट्समैन का अवार्ड ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल के आशीष को, जबकि बेस्ट बॉलर का अवार्ड दून पब्लिक स्कूल के उमेर को प्रदान किया गया।

खेलो स्कूल स्पोर्ट प्रमोशन ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष चैंपियन सूरज रोड ने बताया कि टूर्नामेंट में 12 स्कूलों की टीमों ने प्रतिभाग किया, और खिलाड़ियों ने शानदार खेल भावना का प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम में अभिषेक कुमार, रामवीर गुर्जर, सुमित शर्मा, तनु शर्मा, अमानुल्लाह, वर्षा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

 

46 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *