न्यूज़ फ्लैश
काशीपुर का स्कूल बना रणभूमि : 9वीं के छात्र ने लंच बॉक्स में छिपाकर लाया तमंचा, क्लास में टीचर को मारी गोली – जिलेभर में मचा हड़कंप, शिक्षकों में आक्रोश चरम पर बहादराबाद टोल प्लाजा पर किसानों का बवाल: ट्रैक्टरों की भगदड़, पुलिस से धक्का-मुक्की, कई घायल – देर रात तक धरने पर डटे रहे किसान, मुकदमा दर्ज करने की तैयारी “मदरसे में पढ़ने गए नाबालिग को इमाम ने बनाया अपनी हवस का शिकार” आरोपी इमाम को 24 घंटे के भीतर दबोच लाई हरिद्वार पुलिस” “रुड़की नगर निगम में बवाल: पार्षद के देवर की अभद्रता से भड़के कर्मचारी, हड़ताल पर उतरे, शुक्रवार से शहर की सफाई व्यवस्था ठप करने की चेतावनी” छात्रवृत्ति पंजीकरण में ढिलाई पर सीडीओ आकांक्षा कोण्डे का बड़ा एक्शन – शिक्षा व समाज कल्याण अधिकारियों की क्लास, बोलीं- कोई भी छात्र हक से वंचित नहीं रहेगा! ✨ खेलड़ी ग्राम सभा में बैंकिंग महाकुंभ – मंत्री से लेकर RBI और PNB अफसर तक, गाँव-गाँव पहुँच रही Re-KYC और सोशल सिक्योरिटी योजनाओं की सौगात ✨
Home » फिल्मी » उत्तराखण्ड बना फिल्मनिर्माण की पहली पसंद: बॉर्डर 2 की शूटिंग के दौरान सनी देओल से मिले परिषद अधिकारी

उत्तराखण्ड बना फिल्मनिर्माण की पहली पसंद: बॉर्डर 2 की शूटिंग के दौरान सनी देओल से मिले परिषद अधिकारी

(शहजाद अली हरिद्वार)देहरादून: उत्तराखण्ड में फिल्म बॉर्डर 2 की शूटिंग के दौरान मंगलवार को उत्तराखण्ड फिल्म विकास परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री बंशीधर तिवारी ने देहरादून के हल्दूवाला स्थित फिल्म सेट का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने फिल्म के मुख्य अभिनेता सनी देओल और निर्देशक अनुराग सिंह से मुलाकात की। परिषद के संयुक्त सीईओ डॉ. नितिन उपाध्याय भी इस अवसर पर मौजूद रहे।

मुलाक़ात के दौरान उत्तराखण्ड की फिल्म नीति, शूटिंग लोकेशनों की विविधता और राज्य सरकार की ओर से फिल्म निर्माताओं को दिए जा रहे सहयोग पर विस्तृत चर्चा हुई। श्री तिवारी ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार ने जो फिल्म नीति लागू की है, वह देश की सबसे प्रगतिशील नीतियों में से एक है। इसमें शूटिंग की अनुमति प्रक्रिया को सरल किया गया है, साथ ही प्रशासनिक और तकनीकी सहयोग भी फिल्म यूनिट को उपलब्ध कराया जा रहा है।

उत्तराखण्ड में ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग जोरों पर, सनी देओल से मिले फिल्म परिषद के अधिकारी

फिल्म बॉर्डर 2, 1971 के भारत-पाक युद्ध पर आधारित है और इसके लिए हल्दूवाला क्षेत्र में कश्मीर के एक गांव का भव्य सेट तैयार किया गया है। प्रोड्यूसर बिनोय गांधी के अनुसार, सेट निर्माण नवंबर 2024 में शुरू हुआ था और इस प्रोजेक्ट से प्रतिदिन करीब 350 स्थानीय लोगों को रोज़गार मिल रहा है। अभिनेता सनी देओल ने भी उत्तराखण्ड में मिल रहे सहयोग और प्राकृतिक खूबसूरती की सराहना की।

उत्तराखण्ड को फिल्म निर्माण का हब बनाने की दिशा में तेजी से बढ़ रहा कदम

इसके अलावा, उत्तराखण्ड में इन दिनों कई प्रमुख फिल्मों की शूटिंग चल रही है। गिन्नी वेड्स सनी 2 की शूटिंग देहरादून में हो रही है, जिसमें अविनाश तिवारी और 12वीं फेल फेम मेधा शंकर मुख्य भूमिका में हैं। वहीं, कॉमेडी फिल्म उत्तर दा पुत्तर की शूटिंग देहरादून और ऋषिकेश में जारी है।

राज्य में गढ़वाली भाषा की तीन फिल्में मारचा, तेरी माया और नमक की शूटिंग भी क्रमशः देहरादून, टिहरी और उत्तरकाशी में हो रही है। इन फिल्मों को स्थानीय संस्कृति और तकनीकी संसाधनों का सहयोग दिया जा रहा है।

फिल्म विकास परिषद के अनुसार, वर्ष 2024 में अब तक 225 शूटिंग अनुमतियाँ जारी की जा चुकी हैं। उत्तराखण्ड तेजी से एक पसंदीदा फिल्म निर्माण स्थल के रूप में उभर रहा है।

558 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *