(शहजाद अली हरिद्वार)देहरादून: उत्तराखण्ड में फिल्म बॉर्डर 2 की शूटिंग के दौरान मंगलवार को उत्तराखण्ड फिल्म विकास परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री बंशीधर तिवारी ने देहरादून के हल्दूवाला स्थित फिल्म सेट का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने फिल्म के मुख्य अभिनेता सनी देओल और निर्देशक अनुराग सिंह से मुलाकात की। परिषद के संयुक्त सीईओ डॉ. नितिन उपाध्याय भी इस अवसर पर मौजूद रहे।
मुलाक़ात के दौरान उत्तराखण्ड की फिल्म नीति, शूटिंग लोकेशनों की विविधता और राज्य सरकार की ओर से फिल्म निर्माताओं को दिए जा रहे सहयोग पर विस्तृत चर्चा हुई। श्री तिवारी ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार ने जो फिल्म नीति लागू की है, वह देश की सबसे प्रगतिशील नीतियों में से एक है। इसमें शूटिंग की अनुमति प्रक्रिया को सरल किया गया है, साथ ही प्रशासनिक और तकनीकी सहयोग भी फिल्म यूनिट को उपलब्ध कराया जा रहा है।
उत्तराखण्ड में ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग जोरों पर, सनी देओल से मिले फिल्म परिषद के अधिकारी
फिल्म बॉर्डर 2, 1971 के भारत-पाक युद्ध पर आधारित है और इसके लिए हल्दूवाला क्षेत्र में कश्मीर के एक गांव का भव्य सेट तैयार किया गया है। प्रोड्यूसर बिनोय गांधी के अनुसार, सेट निर्माण नवंबर 2024 में शुरू हुआ था और इस प्रोजेक्ट से प्रतिदिन करीब 350 स्थानीय लोगों को रोज़गार मिल रहा है। अभिनेता सनी देओल ने भी उत्तराखण्ड में मिल रहे सहयोग और प्राकृतिक खूबसूरती की सराहना की।
उत्तराखण्ड को फिल्म निर्माण का हब बनाने की दिशा में तेजी से बढ़ रहा कदम
इसके अलावा, उत्तराखण्ड में इन दिनों कई प्रमुख फिल्मों की शूटिंग चल रही है। गिन्नी वेड्स सनी 2 की शूटिंग देहरादून में हो रही है, जिसमें अविनाश तिवारी और 12वीं फेल फेम मेधा शंकर मुख्य भूमिका में हैं। वहीं, कॉमेडी फिल्म उत्तर दा पुत्तर की शूटिंग देहरादून और ऋषिकेश में जारी है।
राज्य में गढ़वाली भाषा की तीन फिल्में मारचा, तेरी माया और नमक की शूटिंग भी क्रमशः देहरादून, टिहरी और उत्तरकाशी में हो रही है। इन फिल्मों को स्थानीय संस्कृति और तकनीकी संसाधनों का सहयोग दिया जा रहा है।
फिल्म विकास परिषद के अनुसार, वर्ष 2024 में अब तक 225 शूटिंग अनुमतियाँ जारी की जा चुकी हैं। उत्तराखण्ड तेजी से एक पसंदीदा फिल्म निर्माण स्थल के रूप में उभर रहा है।
