न्यूज़ फ्लैश
“जीवनदीप आश्रम में धामी का दिव्य संदेश: संतों के सान्निध्य में आध्यात्मिक महोत्सव, शहीद चौक का लोकार्पण और उत्तराखंड को श्रेष्ठ राज्य बनाने का संकल्प” बहादराबाद सहकारी समिति में नई ऊर्जा की दस्तक: किसान नेता अनिल चौहान बने निर्विरोध सभापति, सुशांत चौहान उपाध्यक्ष—किसानों में उम्मीदों की लहर “हरिद्वार में चमकी छात्राओं की प्रतिभा: सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत व नेता ठाकुर संजय सिंह ने मेधावी ईशा-ईशा को दिया सम्मान, पाँच-पाँच हजार की सौगात” “एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की सख़्त क्राइम रिव्यू: लापरवाह थानेदारों को फटकार, शीतकालीन सुरक्षा से लेकर साइबर क्राइम तक—हर मोर्चे पर ‘नो कम्प्रोमाइज’ मोड में हरिद्वार पुलिस” “पनियाला समिति पर फिर चला वर्मा परिवार का जादू: रिया तंवर बनीं सभापति, असलम उपसभापति—खेमे की धमाकेदार वापसी पर समर्थकों में जश्न” “सहकारिता चुनावों में BJP की ऐतिहासिक महाविजय: 668 समितियों पर प्रचंड कब्ज़ा, 95% प्रबंध कमेटियाँ भगवा रंग में रंगीं, ‘सहकार से समृद्धि’ मॉडल की गूँज से विपक्ष हक्का–बक्का”
Home » बैठक » “उत्तराखंड बना खेल भूमि: ओलंपिक संघ अध्यक्ष महेश नेगी बोले – 103 पदकों संग देवभूमि छा गई खेल दुनिया में, अब 25 से ज्यादा खेलों के लिए तैयार इंटरनेशनल इंफ्रास्ट्रक्चर!”

“उत्तराखंड बना खेल भूमि: ओलंपिक संघ अध्यक्ष महेश नेगी बोले – 103 पदकों संग देवभूमि छा गई खेल दुनिया में, अब 25 से ज्यादा खेलों के लिए तैयार इंटरनेशनल इंफ्रास्ट्रक्चर!”

(शहजाद अली हरिद्वार) हरिद्वार। उत्तराखंड ओलंपिक संघ के अध्यक्ष महेश नेगी ने कहा कि उत्तराखंड देवभूमि के साथ-साथ खेल भूमि भी बनती जा रही है। यह बात श्री नेगी जी ने एक स्थानीय रेस्टोरेंट में पत्रकार वार्ता के दौरान कही। पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया अभी हाल ही में उत्तराखंड में 38 वें राष्ट्रीय खेल संपन्न हुए है। उत्तराखंड में अब 25 से अधिक खेल एक साथ खेले जा सकते जिसके लिए उत्तराखंड के कई शहरों में अंतरराष्ट्रीय स्तर का इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जा चुका हैं। जिसमें शूटिंग, साइकलिंग, फेंसिंग,जल क्रीड़ा और हॉकी जैसे मुख्य खेल है। उन्होंने बताया कि हरिद्वार में हुए राष्ट्रीय खेलों के बाद हल्द्वानी में इंटरनेशनल फेंसिंग प्रतियोगिता अभी हाल ही मे समाप्त हुई है। जिसमें 17 देशों ने भाग लिया था, और आज देहरादून में बास्केटबॉल जूनियर चैंपियनशिप आयोजन किया जा रहा है

उत्तराखंड में खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए खेलों को स्पोर्ट्स हॉस्टल बनाए जा रहे हैं । इस बार उत्तराखंड में अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय खेल में कीर्तिमान स्थापित किये और 103 पदक हासिल किये और देश में सातवें स्थान पर रहे । राष्ट्रीय स्तर के पदक विजेताओं को गोल्ड सिल्वर और कांस्य पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को प्रोत्साहन राशि भी बढ़ाई गई है और खिलाड़ियों को नौकरी देने का भी प्रयास किया जा रहा है प्रेस वार्ता में बास्केटबॉल के प्रदेश उपाध्यक्ष विकास तिवारी सचिव संजय चौहान जिला अध्यक्ष ललित नैयर एवं ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष भगवान कार्की बास्केटबॉल के अध्यक्ष बजाज हीरा सिंह आदि मौजूद रहे

53 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *