न्यूज़ फ्लैश
बहादराबाद सहकारी समिति में नई ऊर्जा की दस्तक: किसान नेता अनिल चौहान बने निर्विरोध सभापति, सुशांत चौहान उपाध्यक्ष—किसानों में उम्मीदों की लहर “हरिद्वार में चमकी छात्राओं की प्रतिभा: सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत व नेता ठाकुर संजय सिंह ने मेधावी ईशा-ईशा को दिया सम्मान, पाँच-पाँच हजार की सौगात” “एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की सख़्त क्राइम रिव्यू: लापरवाह थानेदारों को फटकार, शीतकालीन सुरक्षा से लेकर साइबर क्राइम तक—हर मोर्चे पर ‘नो कम्प्रोमाइज’ मोड में हरिद्वार पुलिस” “पनियाला समिति पर फिर चला वर्मा परिवार का जादू: रिया तंवर बनीं सभापति, असलम उपसभापति—खेमे की धमाकेदार वापसी पर समर्थकों में जश्न” “सहकारिता चुनावों में BJP की ऐतिहासिक महाविजय: 668 समितियों पर प्रचंड कब्ज़ा, 95% प्रबंध कमेटियाँ भगवा रंग में रंगीं, ‘सहकार से समृद्धि’ मॉडल की गूँज से विपक्ष हक्का–बक्का” “सीडीओ ललित नारायण मिश्रा की सख़्त मॉनिटरिंग: संकल्प प्रोजेक्ट से हरिद्वार में नवजात मृत्यु दर को एकल अंक पर लाने की बड़ी मुहिम तेज”
Home » क्षेत्रीय » यूपीआई सेवाएं एक बार फिर से रुक गईं, यह दूसरी बार एक सप्ताह के समाचार में हिंदी में हुई

यूपीआई सेवाएं एक बार फिर से रुक गईं, यह दूसरी बार एक सप्ताह के समाचार में हिंदी में हुई

यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि बुधवार को प्रमुख ऐप्स पर यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) की सेवाएं ठप हो गईं। डाउनडिटेक्टर के अनुसार, रात 8 बजे तक कुल 449 शिकायतें दर्ज की गईं। इनमें से लगभग 53 प्रतिशत उपयोगकर्ताओं को ऐप्स के माध्यम से रुपये ट्रांसफर करते समय समस्याओं का सामना किया। बता दें कि एक सप्ताह में दूसरी बार ऐसा हुआ है। इससे पहले 26 मार्च को यूपीआई की सेवाएं ठप हो गई थी। 

Trending Videos

ये भी पढ़ें:- Amit Shah on Lalu: ‘वक्फ पर लालू जी की इच्छा मोदी जी ने पूरी कर दी’: अमित शाह ने क्यों लिया राजद प्रमुख का नाम

यूजर्स ने जताई नाराजगी

यूपीआई की सेवाएं ठप होने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स की नाराजगी सामने आई। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक यूजर ने पोस्ट किया कि लगता है UPI फिर से ठप हो गया है! जबकि दूसरे उपयोगकर्ता ने लिखा कि आजकल UPI के साथ क्या हो रहा है? यह हर दूसरे दिन विफल हो रहा है। इस दर से यह मुझे किसी दिन होटल में बर्तन धोने पर मजबूर कर देगा। साथ ही यूजर कहा कि सरकार को यह सुनिश्चित करने के लिए उचित कदम उठाने चाहिए कि UPI सुचारू रूप से काम करे।

ये भी पढ़ें:- Jharkhand: ‘संविधान का उल्लंघन और देश में विभाजन की कोशिश’, वक्फ विधेयक पर कांग्रेस ने केंद्र पर साधा निशाना

ऐसी स्थिति में क्या करें?

अगर आपका यूपीआई भुगतान फेल हो रहा है, तो आप कुछ समय बाद ही दोबारा कोशिश करें। लेकिन इससे पहले इस मामले से जुड़े अपडेट के लिए एनपीसीआई और अपने बैंक की आधिकारिक वेबसाइट या प्रमाणिक समाचार पत्रों के सोशल मीडिया पेज को जरूर देंख लें। इसके अलावा, नेट बैंकिंग, डेबिट/क्रेडिट कार्ड या कैश के जरिए अपने सभी भुगतान करें। गौरतलब है कि इससे पहले 26 मार्च को भी यूपीआई की सेवाएं बाधित हुई थीं, जिसके कारण डिजिटल लेनदेन में समस्या आई थी और बड़ी संख्या में उपयोगकर्ताओं ने तत्काल भुगतान इंटरफेस में समस्याओं की रिपोर्ट की थी। 

191 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *