न्यूज़ फ्लैश
पांच दिन चला बहादराबाद टोल प्लाजा किसान आंदोलन, मुख्यमंत्री धामी से वार्ता और प्रशासन के बड़े फैसलों के बाद धरना समाप्त – स्मार्ट मीटर जबरदस्ती नहीं लगेंगे, थाना प्रभारी का तबादला भी तय” “हरिद्वार पुलिस की बड़ी कार्रवाई: नाबालिग बालिका से दुष्कर्म का आरोपी कन्हैया गिरफ्तार, पीड़िता सकुशल बरामद” “चार वर्षीय एकीकृत बीएड कोर्स को शिक्षक भर्ती में मान्यता देने की उठी मांग, शिक्षा मंत्री ने दिए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश” “मुख्यमंत्री धामी का बुलावा आते ही गदगद हुए किसान: देहरादून में भाकियू प्रतिनिधिमंडल का आदर सत्कार, स्मार्ट मीटर से टोल विवाद तक हर मुद्दे पर मिला सकारात्मक आश्वासन, गन्ने का बकाया भुगतान व मूल्य वृद्धि पर भी जल्द होगी कार्रवाई” 🔥 बहादराबाद में गत्ता फैक्ट्री अचानक भीषण आग की चपेट में, धुएं से मचा हड़कंप – स्थानीय लोगों की सतर्कता और दमकल की त्वरित कार्रवाई से टली बड़ी जनहानि 🚒 “ऑपरेशन कालनेमि की बड़ी सफलता: ज्वालापुर पुलिस ने ढोंगी तांत्रिकों का किया भंडाफोड़, लाखों की ठगी का खुलासा”
Home » ज्ञापन » विधायक मोहम्मद शहजाद के नेतृत्व में बाबा साहेब अंबेडकर पार्क की गरिमा बचाने को लक्सर में उठा जनसैलाब

विधायक मोहम्मद शहजाद के नेतृत्व में बाबा साहेब अंबेडकर पार्क की गरिमा बचाने को लक्सर में उठा जनसैलाब

(शहजाद अली हरिद्वार)लक्सर गांव स्थित बाबा साहेब अंबेडकर पार्क के पास प्रस्तावित गौशाला निर्माण के विरोध में चल रहे धरना-प्रदर्शन को लक्सर विधायक मोहम्मद शहजाद का नेतृत्व मिला।

बहुजन समाज पार्टी (हॉट) के तत्वावधान में आयोजित इस एकदिवसीय कार्यक्रम में सर्व समाज के लोगों ने भाग लेकर बाबा साहेब के सम्मान में एकजुटता दिखाई।

कार्यक्रम के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि डॉ. भीमराव अंबेडकर हम सभी के मान-सम्मान के प्रतीक हैं और उनके स्मारकों के पास किसी भी प्रकार का विवादित निर्माण अस्वीकार्य है।

वक्ताओं ने स्पष्ट किया कि बाबा साहेब के सम्मान को ठेस पहुंचाने वाली किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

प्रदर्शनकारियों की मांग है कि गौशाला का निर्माण किसी अन्य स्थान पर किया जाए, जिससे सामाजिक सौहार्द बना रहे और स्मारक स्थल की गरिमा अक्षुण्ण रहे।

बहुजन समाज पार्टी ने घोषणा की कि जब तक गौशाला निर्माण का स्थानांतरण नहीं होता, पार्टी पूरी मजबूती से लकसरवासियों के साथ बाबा साहेब के सम्मान में खड़ी रहेगी।

यह आंदोलन केवल एक स्थान की रक्षा का नहीं, बल्कि सामाजिक न्याय और संविधान निर्माता के सम्मान की रक्षा का प्रतीक बन चुका है।

227 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पांच दिन चला बहादराबाद टोल प्लाजा किसान आंदोलन, मुख्यमंत्री धामी से वार्ता और प्रशासन के बड़े फैसलों के बाद धरना समाप्त – स्मार्ट मीटर जबरदस्ती नहीं लगेंगे, थाना प्रभारी का तबादला भी तय”

“मुख्यमंत्री धामी का बुलावा आते ही गदगद हुए किसान: देहरादून में भाकियू प्रतिनिधिमंडल का आदर सत्कार, स्मार्ट मीटर से टोल विवाद तक हर मुद्दे पर मिला सकारात्मक आश्वासन, गन्ने का बकाया भुगतान व मूल्य वृद्धि पर भी जल्द होगी कार्रवाई”