(शहजाद अली हरिद्वार)उत्तराखण्ड के पुलिस महानिदेशक श्री दीपम सेठ ने 8 अगस्त 2025 को उत्तरकाशी जनपद के हर्षिल और धराली क्षेत्र का दौरा कर आपदा प्रभावित इलाकों का स्थलीय निरीक्षण किया। डीजीपी ने मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्यों की स्थिति का जायजा लिया और रेस्क्यू में लगी
पुलिस, एसडीआरएफ, अग्निशमन व अन्य एजेंसियों को बचाव कार्यों में और अधिक तेजी लाने के निर्देश दिए।
डीजीपी सेठ ने आपदा प्रभावित स्थानीय लोगों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना और घटना से जुड़े तथ्यों पर चर्चा की।
उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता लापता लोगों की जल्द से जल्द तलाश करना है।
उन्होंने सभी एजेंसियों को समन्वय के साथ कार्य करते हुए राहत और बचाव कार्यों को प्रभावी ढंग से संचालित करने के निर्देश दिए।
स्थलीय निरीक्षण के बाद डीजीपी ने उत्तरकाशी जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन सभागार में रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
उन्होंने कहा कि खराब मौसम और विषम भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद राहत कार्य सराहनीय रूप से जारी हैं।
फंसे हुए लोगों को एयरलिफ्ट कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।
उन्होंने सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों और भ्रामक जानकारियों पर भी चिंता व्यक्त की और ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने सोशल मीडिया की सतत निगरानी रखने पर जोर दिया।
इस दौरान बैठक में एडीजी एपी अंशुमान, आईजी गढ़वाल श्री राजीव स्वरूप, आईजी एसडीआरएफ श्री अरुण मोहन जोशी, एसपी उत्तरकाशी श्रीमती सरिता डोबाल सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
