(शहजाद अली हरिद्वार)कलियर। स्कूटी सवार दंपती से बैग छीनकर भाग रहे बाइक सवार दो बदमाशों को ग्रामीणों की सतर्कता के चलते पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने आरोपियों के पास से छिना हुआ पर्स, आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासबुक, पहचान पत्र और नगदी बरामद कर ली है।
तेजपाल निवासी इब्राहिमपुर मशाई ने पुलिस को बताया कि मंगलवार देर शाम वह अपनी पत्नी के साथ भगवानपुर से मोटरसाइकिल पर गांव लौट रहा था। इस दौरान नागल के पास पीछे से आए बाइक सवार दो बदमाशों ने उनकी स्कूटी को टक्कर मारकर उसकी पत्नी के हाथ से छोटा बैग छीन लिया और भागने लगे।
तेजपाल ने शोर मचाया, जिस पर ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए एक आरोपी को मौके पर ही दबोच लिया, जबकि दूसरे को पीछा कर नागल से पकड़ लिया गया। दोनों आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया गया।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम मुनव्वर निवासी ताशीपुर और सूफियाना निवासी भोपाली, थाना देवबंद, सहारनपुर उत्तर प्रदेश बताए। थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार ने बताया कि दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।
पुलिस टीम में थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार, इमलीखेड़ा चौकी प्रभारी उमेश कुमार, एएसआई तरुण कुमार, सोनू चौधरी, अजब सिंह और राहुल चौहान शामिल रहे।
