न्यूज़ फ्लैश
“धर्मनगरी हरिद्वार में महाअभियान: डीएम मयूर दीक्षित की निगरानी में सड़क से घाट तक ‘क्लीन हरिद्वार मिशन’ हुई तेज, अवैध दुकानें हटीं और स्वच्छता का बिगुल जोरदार” “धनौरी स्थापना दिवस पर बहुगुणा का बड़ा संदेश—जो युवा उत्तराखंड का नाम रोशन करे, वही राज्य का सच्चा ब्रांड एंबेसडर; शिक्षा और प्रतिभा से ही बनेगी नई पहचान” “शिवालिक नगर में विकास की बयार: अध्यक्ष राजीव शर्मा ने दिल खोलकर शुरू कराए सड़क–नाली–पुलिया कार्य, हर वार्ड को ‘मॉडल नगर’ बनाने की बड़ी पहल” “लौह पुरुष की 150वीं जयंती पर हरिद्वार में उमड़ा उत्साह: स्वामी यतीश्वरानंद के नेतृत्व में निकला भव्य रन फॉर यूनिटी, जगह-जगह पुष्पवर्षा से स्वागत” “जीवनदीप आश्रम में धामी का दिव्य संदेश: संतों के सान्निध्य में आध्यात्मिक महोत्सव, शहीद चौक का लोकार्पण और उत्तराखंड को श्रेष्ठ राज्य बनाने का संकल्प” बहादराबाद सहकारी समिति में नई ऊर्जा की दस्तक: किसान नेता अनिल चौहान बने निर्विरोध सभापति, सुशांत चौहान उपाध्यक्ष—किसानों में उम्मीदों की लहर
Home » दहशत » “मिस्सरपुर में सड़क पर उतरे दो हाथी, स्कूल बस के करीब पहुंचने से मची अफरा-तफरी 🐘 — बच्चों में दहशत, लकसर रोड पर देर तक जाम रहा ट्रैफिक”

“मिस्सरपुर में सड़क पर उतरे दो हाथी, स्कूल बस के करीब पहुंचने से मची अफरा-तफरी 🐘 — बच्चों में दहशत, लकसर रोड पर देर तक जाम रहा ट्रैफिक”

(शहजाद अली हरिद्वार)पथरी। हाथियों का आबादी में आने का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार सवेरे दो हाथी मिस्सरपुर गांव के पास लकसर रोड़ पर आ गए। हाथी काफी देर तक सड़क पर चहलकदमी करते रहे। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। हाथियों को देख सड़क पर दोनों और काफी देर तक ट्रैफिक रूका रहा। सड़क पर चहल कदमी के दौरान हाथी बच्चों से भरी एक स्कूल बस के नजदीक पहुंच गए। विशालकाय हाथियों को देख स्कूली बच्चे सहम गए। गनीमत रही कि कोई हादसा नहीं हुआ। इतना ही नहीं हाथियों ने सड़क पर मूंगफली की दुकान के लिए बनाए गए एक छप्पर को भी तहस-नहस कर तोड़ डाला। हाथियों के उत्पात को देखकर काफी देर तक लोगों के बीच अफरा तफरी मची रही। काफी देर बाद हाथी हाईवे से निकलकर जंगल की ओर चले गए। इस दौरान कोई भी वनकर्मी मौके पर नजर नहीं आया। स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में आए दिन जंगली हाथी आ रहे हैं और नुकसान पहुंचा रहे हैं। कोई बड़ा हादसा हो। उससे पहले वन विभाग को ठोस कदम उठाने चाहिए।

165 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *