(शहजाद अली हरिद्वार)पथरी। हाथियों का आबादी में आने का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार सवेरे दो हाथी मिस्सरपुर गांव के पास लकसर रोड़ पर आ गए। हाथी काफी देर तक सड़क पर चहलकदमी करते रहे। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। हाथियों को देख सड़क पर दोनों और काफी देर तक ट्रैफिक रूका रहा। सड़क पर चहल कदमी के दौरान हाथी बच्चों से भरी एक स्कूल बस के नजदीक पहुंच गए। विशालकाय हाथियों को देख स्कूली बच्चे सहम गए। गनीमत रही कि कोई हादसा नहीं हुआ। इतना ही नहीं हाथियों ने सड़क पर मूंगफली की दुकान के लिए बनाए गए एक छप्पर को भी तहस-नहस कर तोड़ डाला। हाथियों के उत्पात को देखकर काफी देर तक लोगों के बीच अफरा तफरी मची रही। काफी देर बाद हाथी हाईवे से निकलकर जंगल की ओर चले गए। इस दौरान कोई भी वनकर्मी मौके पर नजर नहीं आया। स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में आए दिन जंगली हाथी आ रहे हैं और नुकसान पहुंचा रहे हैं। कोई बड़ा हादसा हो। उससे पहले वन विभाग को ठोस कदम उठाने चाहिए।




































