(शहजाद अली हरिद्वार)दिनांक 21 नवंबर 2025 को मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार डॉ. आर.के. सिंह के दिशा-निर्देशों के अंतर्गत
राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ हरिद्वार तथा सलाम मुंबई फाउंडेशन की सहयोगी संस्था बहुउदय लोक सेवा संस्थान द्वारा ब्लॉक बहादराबाद के विद्यालयों में तंबाकू मुक्त स्कूल जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।
कार्यक्रम विशेष रूप से सम्राट पृथ्वीराज महाविद्यालय रोहालकी तथा राष्ट्रीय इंटर कॉलेज रोहालकी में संपन्न हुआ, जहाँ बड़ी संख्या में विद्यार्थी एवं शिक्षक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में विनोद कुमारी, श्रीमती त्रिशा अत्री और मनोज कुमार पाल ने छात्रों को तंबाकू सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों, बीमारियों और सामाजिक हानियों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।
वक्ताओं ने बताया कि तंबाकू में लगभग 7000 रासायनिक पदार्थ पाए जाते हैं, जिनमें निकोटिन अत्यधिक नशे का कारण बनता है। तंबाकू चबाना ओरल कैंसर का सबसे बड़ा जोखिम है,
जबकि वैश्विक स्तर पर तंबाकू सेवन के चलते हर वर्ष 35 लाख लोगों की मृत्यु हो जाती है। धूम्रपान से कैंसर, टीबी, हृदय रोग, स्ट्रोक, फेफड़ों के रोग तथा टाइप-2 मधुमेह जैसी गंभीर बीमारियाँ उत्पन्न होती हैं।
कार्यक्रम के दौरान कोटपा अधिनियम 2003 की धाराओं 4, 5 और 6 की भी जानकारी छात्रों को दी गई तथा विद्यालयों को तंबाकू मुक्त बनाने की शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर बहुउदय लोक सेवा संस्थान के अध्यक्ष मनोज कुमार एवं टीम ने सक्रिय भूमिका निभाई।
सम्राट पृथ्वीराज महाविद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती दीपा चौहान, डॉ. सविता, डॉ. नर्मेदाराव रावत, प्रवीण, विशाल आदि ने कार्यक्रम में सहयोग किया।
वहीं राष्ट्रीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सत्यपाल सिंह, ललित कुमार, जितेंद्र, प्रदीप और महेश ने भी आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।




































