(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार। भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की ऐतिहासिक सफलता के उपलक्ष्य में हरिद्वार में एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया।
इस आयोजन का उद्देश्य सेना के अद्वितीय शौर्य, साहस और समर्पण के प्रति सम्मान प्रकट करना था। यात्रा का नेतृत्व तत्कालीन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देशन में हुआ,
जबकि एसपी क्राइम जितेन्द्र मेहरा ने पुलिस मुख्यालय रोशनाबाद से तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।यात्रा में स्कूली छात्र-छात्राओं, युवा संगठनों, समाजसेवियों और बड़ी संख्या में आम नागरिकों ने भाग लिया।
हर हाथ में लहराता तिरंगा, और गूंजते देशभक्ति के नारे — “भारत माता की जय”, “जय हिंद” और “वंदे मातरम” — ने हरिद्वार की फिजाओं को देशप्रेम से भर दिया। यह यात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी, जहां आमजन ने पुष्पवर्षा कर प्रतिभागियों का स्वागत किया।
हरिद्वार पुलिस द्वारा यात्रा की सुरक्षा के लिए विशेष प्रबंध किए गए थे। जगह-जगह पुलिसकर्मी तैनात रहे और यातायात को व्यवस्थित ढंग से संचालित किया गया।
आयोजन को सफल बनाने में स्थानीय प्रशासन, स्कूलों, स्वयंसेवी संस्थाओं और नागरिकों ने सक्रिय भूमिका निभाई।
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने कहा कि यह यात्रा सिर्फ तिरंगे की नहीं, बल्कि देश की एकता, अखंडता और वीर सैनिकों के प्रति आभार की प्रतीक है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे सदैव सेना के प्रति सम्मान और सहयोग की भावना बनाए रखें।
यह आयोजन हरिद्वार की धरती पर राष्ट्रभक्ति का जीवंत उदाहरण बन गया। तिरंगा यात्रा ने यह स्पष्ट कर दिया
कि चाहे संकट कोई भी हो, हरिद्वार का प्रत्येक नागरिक भारतीय सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है।
‘ऑपरेशन सिंदूर’ के गौरव को समर्पित यह यात्रा आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देने वाली साबित होगी और देशभक्ति की इस अलख को और भी प्रज्वलित करेगी।
