(शहजाद अली हरिद्वार) हरिद्वार। वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजवीर चौहान रविवार को सलेमपुर स्थित एक कार्यक्रम में पहुँचे, जहाँ उनका युवाओं और स्थानीय कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।
कार्यक्रम स्थल पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूलमालाओं से उनका अभिनंदन किया और “कांग्रेस ज़िंदाबाद” के नारों से वातावरण गुंजायमान हो उठा।
इस दौरान राजवीर चौहान ने उपस्थित जनता को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी के विज़न और जनहित की नीतियों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का लक्ष्य हर वर्ग तक विकास की रोशनी पहुँचाना है, ताकि समाज का कोई भी व्यक्ति पीछे न रह जाए।
राजवीर चौहान ने कार्यकर्ताओं से आगामी विधानसभा चुनावों के लिए पूरी ऊर्जा और समर्पण के साथ तैयारी करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जनता का विश्वास ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है,
और कांग्रेस की नीतियों में जनता का भरोसा ही प्रदेश के उज्ज्वल भविष्य की कुंजी बनेगा। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित लोगों ने उन्हें आगामी चुनावों में भारी मतों से विजयी बनाने का संकल्प लिया।
चौहान इन दिनों लगातार जनता के बीच जाकर कांग्रेस का विज़न साझा कर रहे हैं और जनसमर्थन जुटाने में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।




































