(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार। आज वेद मन्दिर आश्रम में आर्य समाज की सभा संपन्न हुई। शिक्षा, चिकित्सा एवं न्याय को निशुल्क करने और आर्य समाज के सिद्धांतों का प्रचार करने के लिए आगामी 23 नवंबर को हरिद्वार में आर्य राष्ट्र निर्माण यात्रा निकालने का निर्णय लिया गया।
सभा की अध्यक्षता स्वामी शंकरानंद आर्य ने की और संचालन स्वामी ओमानंद आर्य ने किया। आर्य समाज ने कुरुतियों से दूर रखने का काम किया है और आज बढ़ती नशावृत्ति के कारण बढ़ रहे विभिन्न तरह के अपराधों एवं विकृत्तियों से मुक्ति के लिए आर्य समाज के प्रवर्तक महर्षि दयानंद के सिद्धांतों को अपनाने की आवश्यकता है। इस अवसर पर आर्य समाज के पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद,प्रधान हाकम सिंह, आर्य समाज के पूर्व प्रधान मानपाल सिंह, प्रेम प्रकाश शर्मा, हुकम सिंह, अनूप राठी, आचार्य रणवीर, स्वामी नरेंद्र, इतिहासकार करण सिंह कांबोज, प्रवीण वैदिक, यशवीर सिंह, ब्रह्म पाल, स्वामी योगेश्वरानंद, वेदपाल, डॉ जयपाल सिंह, आनंदस्वरूप वर्मा, जगपाल सिंह, दिनेश, स्वामी निगम भारती आदि ने प्रतिभाग किया।




































