(शहजाद अली हरिद्वार)रुड़की। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब सालियर बाईपास के पास एक गड्ढे से युवक का शव बरामद हुआ।
मृतक की पहचान ई-रिक्शा चालक के रूप में हुई है, जो बीते तीन दिनों से लापता था। शव मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
परिजनों के अनुसार युवक संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक लापता हो गया था, जिसके बाद उन्होंने कई जगह तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
रविवार को पुलिस को सूचना मिली कि सालियर बाईपास के पास एक गड्ढे में लाश पड़ी है। मौके पर पहुंची पुलिस को शव पॉलीथिन में लिपटा हुआ मिला,
वहीं गले में रस्सी का फंदा भी था, जिससे साफ जाहिर होता है कि युवक की हत्या की गई है।मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी साक्ष्य जुटाए और हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।
एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।
उन्होंने कहा कि हत्या किन कारणों से की गई और इसमें कौन-कौन लोग शामिल हैं, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच पूरी होने के बाद ही हो पाएगा।
पुलिस टीम आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ-साथ संदिग्धों से पूछताछ कर रही है।
परिजन आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं।
