(शहजाद अली हरिद्वार) उत्तराखंड। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से पूर्व मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत ने मुख्यमंत्री आवास में शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच प्रदेश से जुड़े विभिन्न सामाजिक और विकासात्मक विषयों पर सौहार्द्रपूर्ण चर्चा हुई। भेंट को पूरी तरह औपचारिक और शिष्टाचार आधारित बताया गया। हरीश रावत ने मुख्यमंत्री को भविष्य की योजनाओं के लिए शुभकामनाएं दीं, वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी उनके अनुभवों की सराहना करते हुए राज्यहित में सहयोग की भावना जताई। इस मुलाकात को प्रदेश की राजनीतिक गरिमा और परंपरा का प्रतीक माना जा रहा है।
208 Views
