(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार पुलिस ने चोरी की योजना बना रहे तीन आरोपियों और एक विधि विवादित किशोर को चोरी के औजारों सहित गिरफ्तार किया है। दिनांक 16.08.2025 को थाना सिडकुल पुलिस टीम गश्त पर थी, तभी सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपियों को रात्रि में चोरी की योजना बनाते हुए दबोच लिया। पकड़े गए आरोपियों में अमित पुत्र सोमपाल निवासी सुभाष नगर, अमर पुत्र असलम कुरैशी निवासी मोहल्ला घोसियान ज्वालापुर, शिव पुत्र भूपेंद्र निवासी लखीमपुर खीरी (यूपी) तथा एक विधि विवादित किशोर शामिल हैं।
पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी में इस्तेमाल होने वाले औजार—हथौड़ा, छैनी, प्लास और पेचकस बरामद किए हैं। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे क्षेत्र में चोरी की वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे।
इस सफल कार्रवाई में अपर उपनिरीक्षक हरीश चंद, हेड कांस्टेबल संजय तोमर, कांस्टेबल कुलदीप शाह, कांस्टेबल कुलदीप डिमरी और कांस्टेबल सुनील कुमार की अहम भूमिका रही। हरिद्वार पुलिस की इस तत्परता ने संभावित चोरी की घटना को होने से पहले ही रोक दिया और आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया।
