(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार जिले के नौकराग्रंट गांव में ग्राम समाज की भूमि पर हुए अवैध कब्जे के खिलाफ प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की। जोगेश कांबोज पुत्र सेवाराम एवं सरदार मित्तर सिंह पुत्र मलखान द्वारा ग्राम समाज की जमीन पर अवैध रूप से किया गया पक्का निर्माण राजस्व विभाग की देखरेख में जेसीबी से ध्वस्त कर दिया गया।
इस कार्रवाई में नायब तहसीलदार अनिल गुप्ता, राजस्व निरीक्षक लेखचंद गुप्ता, ओमप्रकाश, पटवारी सुभाष चौहान, ललित कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। अतिक्रमण हटाने की यह कार्रवाई पुलिस बल की उपस्थिति में शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई, जिससे किसी प्रकार का विरोध या अव्यवस्था नहीं उत्पन्न हो पाई।
मौके पर अतिक्रमणकारी, ग्राम प्रधान और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। अधिकारियों ने बताया कि ग्राम समाज की भूमि पर किसी भी प्रकार का अवैध निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी। प्रशासन द्वारा की गई इस कार्यवाही से क्षेत्र में स्पष्ट संदेश गया है कि सरकारी व ग्राम समाज की भूमि पर कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।
