न्यूज़ फ्लैश
“खानपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा शौकिया तमंचाधारी, अवैध हथियार संग दबोचा गया समीर उर्फ आशु” काशीपुर का स्कूल बना रणभूमि : 9वीं के छात्र ने लंच बॉक्स में छिपाकर लाया तमंचा, क्लास में टीचर को मारी गोली – जिलेभर में मचा हड़कंप, शिक्षकों में आक्रोश चरम पर बहादराबाद टोल प्लाजा पर किसानों का बवाल: ट्रैक्टरों की भगदड़, पुलिस से धक्का-मुक्की, कई घायल – देर रात तक धरने पर डटे रहे किसान, मुकदमा दर्ज करने की तैयारी “मदरसे में पढ़ने गए नाबालिग को इमाम ने बनाया अपनी हवस का शिकार” आरोपी इमाम को 24 घंटे के भीतर दबोच लाई हरिद्वार पुलिस” “रुड़की नगर निगम में बवाल: पार्षद के देवर की अभद्रता से भड़के कर्मचारी, हड़ताल पर उतरे, शुक्रवार से शहर की सफाई व्यवस्था ठप करने की चेतावनी” छात्रवृत्ति पंजीकरण में ढिलाई पर सीडीओ आकांक्षा कोण्डे का बड़ा एक्शन – शिक्षा व समाज कल्याण अधिकारियों की क्लास, बोलीं- कोई भी छात्र हक से वंचित नहीं रहेगा!
Home » कार्यवाही » नौकराग्रंट गांव में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई: ग्राम समाज की भूमि पर वर्षों से हो रहे अवैध कब्जे को जेसीबी चलवाकर किया गया ध्वस्त, मौके पर मौजूद रहे अधिकारी, पुलिस बल और ग्रामीण

नौकराग्रंट गांव में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई: ग्राम समाज की भूमि पर वर्षों से हो रहे अवैध कब्जे को जेसीबी चलवाकर किया गया ध्वस्त, मौके पर मौजूद रहे अधिकारी, पुलिस बल और ग्रामीण

(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार जिले के नौकराग्रंट गांव में ग्राम समाज की भूमि पर हुए अवैध कब्जे के खिलाफ प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की। जोगेश कांबोज पुत्र सेवाराम एवं सरदार मित्तर सिंह पुत्र मलखान द्वारा ग्राम समाज की जमीन पर अवैध रूप से किया गया पक्का निर्माण राजस्व विभाग की देखरेख में जेसीबी से ध्वस्त कर दिया गया।इस कार्रवाई में नायब तहसीलदार अनिल गुप्ता, राजस्व निरीक्षक लेखचंद गुप्ता, ओमप्रकाश, पटवारी सुभाष चौहान, ललित कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। अतिक्रमण हटाने की यह कार्रवाई पुलिस बल की उपस्थिति में शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई, जिससे किसी प्रकार का विरोध या अव्यवस्था नहीं उत्पन्न हो पाई।

मौके पर अतिक्रमणकारी, ग्राम प्रधान और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। अधिकारियों ने बताया कि ग्राम समाज की भूमि पर किसी भी प्रकार का अवैध निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी। प्रशासन द्वारा की गई इस कार्यवाही से क्षेत्र में स्पष्ट संदेश गया है कि सरकारी व ग्राम समाज की भूमि पर कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।

233 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *