(शहजाद अली हरिद्वार) हरिद्वार। हरिद्वार के ऋषिकुल आयुर्वैदिक महाविद्यालय ऑडिटोरियम में उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती सप्ताह के अवसर पर जिला प्रशासन हरिद्वार के तत्वावधान में एक भव्य एवं गरिमामय सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन ग्रामोत्थान रीप परियोजना, उत्तराखंड ग्राम विकास समिति एवं ग्राम्य विकास विभाग के संयुक्त प्रयासों से किया गया। समारोह का उद्देश्य महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना और ग्रामीण अर्थव्यवस्था में सक्रिय भूमिका निभा रहीं स्वयं सहायता समूहों (SHG) की महिलाओं को सम्मानित करना था।
कार्यक्रम में आईटीसी मिशन सुनहरा कल के सहयोग से समर्थित विभिन्न क्लस्टर लेवल फेडरेशन (CLF) की महिलाओं को आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया। इस अवसर पर स्वागत सीएलएफ को ₹22,48,000, श्रद्धा सीएलएफ को ₹9,25,000, विराट, उगता सूरज और नई उड़ान सीएलएफ को ₹4,00,000-₹4,00,000 के चेक प्रदान किए गए।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डॉ. कल्पना सैनी ने दीप प्रज्वलन कर समारोह का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि “स्वयं सहायता समूह ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं और इन समूहों की महिलाएं आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में अहम भूमिका निभा रही हैं।” विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण चौधरी, नगर निगम मेयर श्रीमती किरण जैसल, राज्य मंत्री श्री सुनिल सैनी, जिलाधिकारी श्री मयूर दीक्षित, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री परमेंद्र सिंह डबराल सहित कई जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान महिला समूहों की उपलब्धियों की सराहना की गई और उन्हें आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रेरित किया गया। समारोह में जिलेभर से आई सैकड़ों महिलाओं की उपस्थिति ने आयोजन को विशेष बना दिया, जो महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक सशक्त संदेश देकर संपन्न हुआ।




































