(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार। जिला मुख्यालय विकास भवन रोशनाबाद स्थित मीटिंग कक्ष में मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे की अध्यक्षता में समान नागरिक संहिता (UCC) के सफल क्रियान्वयन हेतु एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जनपद स्तर पर UCC को प्रभावी ढंग से लागू करने की रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया।
सीडीओ आकांक्षा कोण्डे ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि समान नागरिक संहिता के अंतर्गत अधिक से अधिक पात्र नागरिकों का पंजीकरण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी विभाग अपने स्तर पर सघन जनजागरूकता अभियान चलाएं ताकि UCC की जानकारी समाज के हर वर्ग तक पहुँचे।
उन्होंने निर्देशित किया कि ग्राम स्तरीय कार्मिक जैसे ग्राम विकास अधिकारी, पंचायत सचिव, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री, स्वयं सहायता समूह, सहकारी समितियाँ, महिला व युवक मंगल दल, और स्कूलों के माध्यम से लोगों को जानकारी दी जाए और उन्हें पंजीकरण के लिए प्रेरित किया जाए।
सीडीओ ने यह भी कहा कि किसी भी पात्र व्यक्ति को जानकारी के अभाव में पंजीकरण से वंचित नहीं रहना चाहिए। उन्होंने उपश्रमायुक्त को निर्देशित किया कि वे पंजीकृत श्रमिकों के बीच UCC को लेकर प्रचार करें और उन्हें इस अभियान में भाग लेने के लिए प्रेरित करें।
इस बैठक में डीपीआरओ, पीडी, डीडीओ, सीईओ, सीएओ, एसीएमओ समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। यह बैठक हरिद्वार में UCC के प्रभावी क्रियान्वयन और समाज में समरसता लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखी जा रही है। प्रशासन ने इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की बात कही है।
