न्यूज़ फ्लैश
“कांवड़ मेला 2025 का शांतिपूर्ण और सफल आयोजन: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी विभागों, पुलिस बल और सेवा में लगे कार्मिकों को दी बधाई” “मुख्यमंत्री धामी का बड़ा निर्णय: भ्रष्टाचार पर सख्ती, निवेशकों को न्याय और राज्यभर में विकास कार्यों को मिली नई रफ्तार” “गंगा की मौत बनती धार में बह गए अर्जुन अवार्डी दीपक हुड्डा, हरकी पैड़ी पर पीएसी जवानों ने दिखाई बहादुरी, समय रहते रेस्क्यू कर बचाई अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी की जान” चुनाव से पहले ऊधमसिंहनगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: SSP मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में 15 लाख की अवैध शराब जब्त, तस्करों में मचा हड़कंप “कांवड़ मेला 2025: एसपी जीआरपी तृप्ति भट्ट के नेतृत्व में 20 लाख श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सेवा और समन्वय का ऐतिहासिक मॉडल बना रेलवे क्षेत्र” ऋषिकेश में परिजनों से बिछड़ी बुजुर्ग महिला को हरिद्वार पुलिस ने सकुशल मिलवाया परिजनों से, संवेदनशीलता और तत्परता की मिसाल बनी बहादराबाद पुलिस
Home » बैठक » “हरिद्वार में समान नागरिक संहिता के प्रभावी क्रियान्वयन की कवायद तेज़, सीडीओ आकांक्षा कोण्डे ने जन-जागरूकता को बताया सफलता की कुंजी”

“हरिद्वार में समान नागरिक संहिता के प्रभावी क्रियान्वयन की कवायद तेज़, सीडीओ आकांक्षा कोण्डे ने जन-जागरूकता को बताया सफलता की कुंजी”

(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार। जिला मुख्यालय विकास भवन रोशनाबाद स्थित मीटिंग कक्ष में मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे की अध्यक्षता में समान नागरिक संहिता (UCC) के सफल क्रियान्वयन हेतु एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जनपद स्तर पर UCC को प्रभावी ढंग से लागू करने की रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया।

सीडीओ आकांक्षा कोण्डे ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि समान नागरिक संहिता के अंतर्गत अधिक से अधिक पात्र नागरिकों का पंजीकरण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी विभाग अपने स्तर पर सघन जनजागरूकता अभियान चलाएं ताकि UCC की जानकारी समाज के हर वर्ग तक पहुँचे।

उन्होंने निर्देशित किया कि ग्राम स्तरीय कार्मिक जैसे ग्राम विकास अधिकारी, पंचायत सचिव, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री, स्वयं सहायता समूह, सहकारी समितियाँ, महिला व युवक मंगल दल, और स्कूलों के माध्यम से लोगों को जानकारी दी जाए और उन्हें पंजीकरण के लिए प्रेरित किया जाए।

सीडीओ ने यह भी कहा कि किसी भी पात्र व्यक्ति को जानकारी के अभाव में पंजीकरण से वंचित नहीं रहना चाहिए। उन्होंने उपश्रमायुक्त को निर्देशित किया कि वे पंजीकृत श्रमिकों के बीच UCC को लेकर प्रचार करें और उन्हें इस अभियान में भाग लेने के लिए प्रेरित करें।

इस बैठक में डीपीआरओ, पीडी, डीडीओ, सीईओ, सीएओ, एसीएमओ समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। यह बैठक हरिद्वार में UCC के प्रभावी क्रियान्वयन और समाज में समरसता लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखी जा रही है। प्रशासन ने इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की बात कही है।

 

81 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!