न्यूज़ फ्लैश
“धर्मनगरी हरिद्वार में महाअभियान: डीएम मयूर दीक्षित की निगरानी में सड़क से घाट तक ‘क्लीन हरिद्वार मिशन’ हुई तेज, अवैध दुकानें हटीं और स्वच्छता का बिगुल जोरदार” “धनौरी स्थापना दिवस पर बहुगुणा का बड़ा संदेश—जो युवा उत्तराखंड का नाम रोशन करे, वही राज्य का सच्चा ब्रांड एंबेसडर; शिक्षा और प्रतिभा से ही बनेगी नई पहचान” “शिवालिक नगर में विकास की बयार: अध्यक्ष राजीव शर्मा ने दिल खोलकर शुरू कराए सड़क–नाली–पुलिया कार्य, हर वार्ड को ‘मॉडल नगर’ बनाने की बड़ी पहल” “लौह पुरुष की 150वीं जयंती पर हरिद्वार में उमड़ा उत्साह: स्वामी यतीश्वरानंद के नेतृत्व में निकला भव्य रन फॉर यूनिटी, जगह-जगह पुष्पवर्षा से स्वागत” “जीवनदीप आश्रम में धामी का दिव्य संदेश: संतों के सान्निध्य में आध्यात्मिक महोत्सव, शहीद चौक का लोकार्पण और उत्तराखंड को श्रेष्ठ राज्य बनाने का संकल्प” बहादराबाद सहकारी समिति में नई ऊर्जा की दस्तक: किसान नेता अनिल चौहान बने निर्विरोध सभापति, सुशांत चौहान उपाध्यक्ष—किसानों में उम्मीदों की लहर
Home » उत्साह » “बहादराबाद की रामलीला में उमड़ा उत्साह: कांग्रेस नेता राजवीर चौहान की मौजूदगी से बढ़ी रौनक, झाँकियों संग बिखरी आस्था और संस्कृति की रंगत”

“बहादराबाद की रामलीला में उमड़ा उत्साह: कांग्रेस नेता राजवीर चौहान की मौजूदगी से बढ़ी रौनक, झाँकियों संग बिखरी आस्था और संस्कृति की रंगत”

(शहजाद अली हरिद्वार) बहादराबाद। भेल रानीपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बहादराबाद में इस बार आयोजित रामलीला मंचन धार्मिक और सांस्कृतिक उत्साह से भरा हुआ था। पूरे गाँव में उत्सव का माहौल देखने को मिला, जहाँ रामायण की झांकियों और पात्रों ने दर्शकों को आध्यात्मिक रस से सराबोर किया। इसी दौरान कार्यक्रम में कांग्रेस नेता राजवीर चौहान की उपस्थिति ने लोगों का मनोबल और भी बढ़ा दिया।राजवीर चौहान रामलीला स्थल पर पहुँचते ही स्थानीय लोगों और रामलीला समिति के पदाधिकारियों द्वारा उनका हार्दिक स्वागत किया गया। मंच पर पहुँचकर उन्होंने कलाकारों का सम्मान किया और उन्हें इस परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया। चौहान ने कहा कि रामलीला केवल धर्म और आस्था का पर्व नहीं है, बल्कि यह भारतीय संस्कृति और संस्कारों की जीवंत विरासत है। उन्होंने बच्चों और युवाओं से इस परंपरा से जुड़ने और इसके मूल्यों को अपनाने की अपील की।गाँव के लोगों ने भी राजवीर चौहान की मौजूदगी को विशेष बताते हुए कहा कि उनके आने से समारोह की गरिमा और बढ़ गई। स्थानीय महिलाएं और बच्चे झाँकियों को देखने के लिए विशेष रूप से उत्साहित दिखे। कार्यक्रम में ग्रामीणों की बड़ी संख्या में मौजूदगी ने साबित किया कि बहादराबाद में धर्म और संस्कृति की जड़ें कितनी गहरी हैं।इस अवसर के कुछ यादगार पल जनता के साथ साझा करते हुए राजवीर चौहान ने कहा कि ऐसी सामूहिक परंपराएँ समाज को एकजुट करने और सकारात्मक दिशा देने का काम करती हैं। साथ ही उन्होंने विश्वास दिलाया कि वह हमेशा ऐसे आयोजनों में गाँव की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए तत्पर रहेंगे।

121 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *