(शहजाद अली हरिद्वार) रानीपुर। हरिद्वार के रानीपुर क्षेत्र में गौकशी में लिप्त अपराधियों पर सख्त कार्रवाई जारी है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशानुसार गौकशी और अवैध पशु कटान पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली रानीपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है।गौकशी में संलिप्त मोईन पुत्र सलीम निवासी ग्राम सलेमपुर, रानीपुर के खिलाफ गुण्डा अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए जिलाधिकारी हरिद्वार को रिपोर्ट भेजी गई थी।
पुलिस की ठोस पैरवी के चलते अपर जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय ने दिनांक 28 जुलाई 2025 को आरोपी मोईन को एक माह (30 दिवस) के लिए जिला बदर करने का आदेश पारित किया।
इस आदेश के अनुपालन में आज दिनांक 6 अगस्त 2025 को कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा आरोपी मोईन को ढोल-नगाड़ों के साथ मुनादी कराते हुए हरिद्वार जनपद की सीमा से बाहर भेजा गया।
जिला बदर किया गया आरोपी:
1. मोईन पुत्र सलीम, निवासी ग्राम सलेमपुर, कोतवाली रानीपुर, हरिद्वार
कार्यवाही में सम्मिलित पुलिस टीम:
प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भण्डारी
उप निरीक्षक विकास रावत (चौकी प्रभारी गैस प्लांट)
हेड कांस्टेबल गोपीचन्द
कांस्टेबल इन्द्र सिंह
यह कार्रवाई कानून व्यवस्था बनाए रखने और समाज में आपराधिक तत्वों के खिलाफ कड़ा संदेश देने के उद्देश्य से की गई है।
