(शहजाद अली हरिद्वार)पिरान कलियर, हरिद्वार: दरगाह क्षेत्र में चल रहे नाले के निर्माण कार्य का शुक्रवार को तहसीलदार रुड़की विकास अवस्थी ने निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए ठेकेदार को मानकों के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने कहा कि नाले का तकनीकी मुआयना कर इसकी रिपोर्ट तैयार कर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को भेजी जाएगी।
दरगाह कार्यालय की ओर से पहाड़ी गेट के सामने और थाने व शौचालय की ओर जाने वाले रास्ते पर नाले का निर्माण किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, निर्माण के दौरान ठेकेदार द्वारा पुरानी पुलिया पर मिट्टी, रेत और बजरी डालकर उसे ऊंचा कर दिया गया था, जिससे क्षेत्र में जल निकासी की समस्या उत्पन्न हो सकती थी।
इस मामले की जानकारी सभासद नाजिम त्यागी ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की को दी, जिसके बाद तहसीलदार मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि निर्माण कार्य में लापरवाही बरती गई तो कार्रवाई तय है।
इसके साथ ही, उन्होंने दरगाह सफाई सुपरवाइजर को भी क्षेत्र में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान सभासद नाजिम त्यागी, दरगाह सुपरवाइजर इंतखाब आलम, राव सिकंदर हुसैन समेत अन्य लोग भी मौजूद रहे।
