(शहजाद अली हरिद्वार)
धनौरी। धनौरी पीजी कॉलेज में शनिवार को राजनीतिक विज्ञान विभाग द्वारा राष्ट्रीय युवा संसद 2025 का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य विजय कुमार द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ। उन्होंने उद्घाटन सत्र में छात्रों को लोकतांत्रिक मूल्यों की महत्ता बताई। सभा में स्पीकर की भूमिका ज्योति ने निभाई, जिन्होंने संसद की पूरी कार्यवाही को सुचारू रूप से संचालित किया।
युवा संसद में सत्ता पक्ष का नेतृत्व प्रधानमंत्री की भूमिका निभा रही नाजिया ने किया। उनके मंत्रिमंडल में आरज़ू (युवा कल्याण मंत्री), आश्रिति चंद्रा (श्रम व रोजगार मंत्री) और विशाखा (शिक्षा मंत्री) शामिल रहीं। वहीं विपक्ष में नेता प्रतिपक्ष राहुल कुमार, उपनेता संदीप कुमार तथा सांसद जिया और रोहित ने विभिन्न जनहित मुद्दों को सदन में जोरदार तरीके से रखा। पूरी कार्यवाही के दौरान ऋतिक ने मीडिया की भूमिका निभाते हुए महत्वपूर्ण बिंदुओं को प्रस्तुत किया।
संसद का प्रमुख विषय रोजगार, शिक्षा और विकास रहा, जिस पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच सार्थक एवं रोचक बहस हुई। रोजगार सृजन की चुनौतियों, नई शिक्षा नीति के प्रभावी क्रियान्वयन और युवाओं की अपेक्षाओं पर प्रतिभागियों ने अपने तार्किक विचार रखे।
कार्यक्रम के समापन पर प्राचार्य विजय कुमार ने छात्रों को संबोधित करते हुए लोकतांत्रिक प्रक्रिया की गरिमा, रोजगार एवं शिक्षा के बदलते परिदृश्य और इनके माध्यम से उज्ज्वल भविष्य निर्माण पर प्रेरणादायक वक्तव्य दिया। सहायक आचार्य कल्पना भट्ट ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यह आयोजन छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण शैक्षणिक, राजनीतिक और व्यावहारिक अनुभव साबित हुआ।




































