(शहजाद अली हरिद्वार)पथरी। मिशन ड्रग्स फ्री देवभूमि को सफल बनाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा जनपद हरिद्वार जनपद को नशा मुक्त करने के लिए अवैध मादक पदार्थो के तस्करी करने वाले के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है।
जिसके अनुपालन में थाना पथरी द्वारा में सघन चैकिंग एवं सुरागरसी/पतारसी करते हुए बाइक से नशा तस्करी करते हुए दो नशा तस्करों शहजाद व अनस को 744 अवैध नशीले कैप्सूलों के साथ फेरुपुर चौक क्षेत्र से दबोचा गया।
अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना पथरी पर एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। दोनों आरोपों एचईसी कॉलेज में नर्सिंग द्वितीय वर्ष के छात्र हैं जो सस्ते दामों में नशीले कैप्सूल खरीदकर महंगे दामों में बेच कर मोटा मुनाफा कमाने की फिराक में थे।
शहजाद पुत्र शमीम निवासी मोहम्मदपुर कुंहारी कोतवाली लक्सर व अनस पुत्र मुनीफ अहमद निवासी जसोदरपुर कोतवाली लक्सर का चालान कर दिया गया है।




































