(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार: आज हरिद्वार के अटल वाटिका चौक से ‘जय हिंद विजय यात्रा’ का शुभारंभ हुआ। इस देशभक्ति पूर्ण यात्रा का नेतृत्व समाजसेवी राजवीर चौहान जी ने किया।
यह यात्रा विजय चौक, शिवालिक नगर बाजार, शिव मंदिर होते हुए BSNL चौक पर संपन्न हुई। यात्रा में सैकड़ों नागरिकों ने भाग लेकर राष्ट्रप्रेम, एकता और कर्तव्य का संदेश दिया।
देशभक्ति के रंग में रंगा हरिद्वार, सड़कों पर उतरी ‘जय हिंद विजय यात्रा'”
इस यात्रा का उद्देश्य भारतवासियों को एकजुट कर, विदेशी ताकतों को स्पष्ट संदेश देना था कि भारत का हर नागरिक अपने देश, सेना और संविधान के साथ खड़ा है।
विशेष रूप से तुर्की, अजरबैजान और चीन जैसी उन विदेशी शक्तियों को चेतावनी दी गई, जिन्होंने पाकिस्तान का समर्थन किया। उपस्थित लोगों ने यह संकल्प भी लिया कि वे ऐसे देशों और उनके उत्पादों का बहिष्कार करेंगे।
भारत मां के सपूतों ने निकाली विजय यात्रा, विदेशी साजिशों को दी चेतावनी”
सभा को संबोधित करते हुए राजवीर चौहान जी ने कहा, “हम भारत के 140 करोड़ नागरिक अपनी सेना के साथ खड़े हैं। जिन्होंने 26 निर्दोष नागरिकों की हत्या का बदला लेकर सैकड़ों आतंकवादियों का सफाया किया है,
उन्हें हम नमन करते हैं। अगर पाकिस्तान भविष्य में इस तरह की हरकत करेगा, तो उसका माकूल जवाब दिया जाएगा। हम अपने जवानों की वीरता और बलिदान पर गर्व करते हैं।”
इस यात्रा में कई सम्मानित नागरिकों की उपस्थिति रही। जिनमें प्रमुख रूप से रविराज चौहान, मोहन राणा, शुगर सिंह यादव, मृत्युंजय पांडे, दुर्गेश, विपिन चौहान, संजय कुमार, नीरज गुप्ता, पुष्पेंद्र चौहान, शिवम सिंह, पंकज शर्मा, अडवोकेट आशुतोष शर्मा, प्रवीन पांडे, सत्य प्रकाश दुबे, राकेश पांडे, विपिन झा, अशोक कुमार, सौरभ श्रीवास्तव, सरदार दशहरा सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग शामिल हुए।
यात्रा के दौरान “भारत माता की जय”, “वंदे मातरम्” और “जय हिंद” के नारों से माहौल देशभक्ति से गूंज उठा। स्थानीय नागरिकों ने भी यात्रा का स्वागत कर, देशप्रेम की भावना को और मजबूत किया।
यह यात्रा न केवल एक संदेश थी, बल्कि एक प्रेरणा भी कि हर भारतीय अपने देश की रक्षा और सम्मान के लिए एकजुट है।
