न्यूज़ फ्लैश
“वनाग्नि को लेकर हरिद्वार में महाअभियान: जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देश पर आपदा मित्रों को फायर कंट्रोल सामग्री, चंडी–मनसा देवी मंदिर क्षेत्र में हाई अलर्ट और मॉक ड्रिल” “येलो अलर्ट जारी: हरिद्वार और उधम सिंह नगर में अगले 3 घंटे घना कोहरा व कड़ाके की ठंड का अलर्ट, सतर्क रहने की अपील” “ड्यूटी पर गया था कांस्टेबल, पीछे घर बना चोरों का निशाना: ताले तोड़ वाशिंग मशीन-लैपटॉप-नगदी पर किया हाथ साफ, पुलिस ने चार शातिर चोरों को दबोचकर पौने दो लाख का माल किया बरामद” “जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की दूरदर्शी पहल से हरिद्वार को मिली बड़ी सौगात, आधार बनवाना और अपडेट कराना हुआ बेहद आसान, 138 आधार केंद्रों से हर जनपदवासी को सीधी राहत” “सीएम के निर्देशों पर हरिद्वार में डीएम की सख्ती: सड़कों पर उतरे मयूर दीक्षित, अतिक्रमण हटाने के आदेश, गंदगी फैलाने वालों पर भारी जुर्माना” “दुकान में नहीं, कर्मचारी के घर में छिपाकर रखा था मौत का मांझा! ज्वालापुर पुलिस का छापा, प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बेचने वाले पर ₹10 हजार का चालान”
Home » खेल » “खेलों के महाकुंभ में जोश का तूफान: डीएवी राष्ट्रीय खेलों में 18 राज्यों के 4000 खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन, हर मुकाबले में दिखी जीत की जिद”

“खेलों के महाकुंभ में जोश का तूफान: डीएवी राष्ट्रीय खेलों में 18 राज्यों के 4000 खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन, हर मुकाबले में दिखी जीत की जिद”

(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार। डीएवी कॉलेज प्रबंधन समिति, नई दिल्ली के तत्वावधान में वंदना कटारिया स्टेडियम और हरिद्वार स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित डीएवी विद्यालयों के राष्ट्रीय खेलों में खिलाड़ियों में गजब का जोश—उत्साह दिखाई दिया। सभी आयु वर्ग के खिलाड़ियों ने अपने—अपने मैच जीतने के लिए दमदार प्रदर्शन किया। हरिद्वार की महापौर किरण जैसल और शिवालिक नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने विजेताओं को ट्रॉफी और मेडल देकर सम्मानित किया। आईपीएस अधिकारी जितेंद्र चौधरी ने भी जूडो मुकाबले देख खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।तीन दिवसीय प्रतियोगिता के दूसरे दिन कई रोमांचक मुकाबले हुए। 18 राज्यों से आए करीब 4000 छात्र-खिलाड़ियों ने विभिन्न खेल स्पर्धाओं में अपनी प्रतिभा के जौहर दिखलाए। हालांकि पहले दिन कुछ मुकाबले देर रात तक चले, जबकि दूसरे दिन भी स्टेडियमों और खेल परिसरों में खेल भावना की अद्भुत झलक देखने को मिली।

जिम्नास्टिक में दिल्ली का दबदबा

देहरादून के महाराणा प्रताप कॉलेज में आयोजित जिम्नास्टिक प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने संतुलन, शक्ति और लय का बेहतरीन प्रदर्शन किया।

अंडर-14 ऑलराउंड व्यक्तिगत में दिल्ली के शिवांग शर्मा ने स्वर्ण, हरियाणा के जश्न ने रजत और पंजाब के सृजल तिवारी ने कांस्य पदक जीता। टीम चैंपियनशिप में दिल्ली प्रथम, हरियाणा द्वितीय और झारखण्ड तृतीय रहा। अंडर-17 ऑलराउंड में दिल्ली के तुषार टुटेजा ने गोल्ड, पंजाब के लविथ वर्मा ने सिल्वर और हरियाणा के हर्ष ने ब्रॉन्ज पदक जीता।अंडर-19 ऑलराउंड में हरियाणा के रूद्र प्रताप सिंह वर्मा ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया। सभी विजेताओं को मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।

जूडो में रोमांचक मुकाबले

जूडो स्पर्धाओं में विभिन्न भार वर्गों में खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया। अंडर-17 वर्ग में उत्तराखण्ड, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब के खिलाड़ियों ने कई वर्गों में पदक जीते। हल्के से लेकर भारी भार वर्ग तक मुकाबले अत्यंत संघर्षपूर्ण रहे। विजेताओं को मेडल और ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया।

क्रिकेट, टेनिस और हैंडबॉल की झलक

क्रिकेट में अंडर-14 क्वार्टर फाइनल में दिल्ली ने राजस्थान को 8 विकेट से हराया। अंडर-17 सेमीफाइनल मुकाबले उत्तराखण्ड बनाम यूपी खेले जा रहे हैं। लॉन टेनिस अंडर-19 में चंडीगढ़ बनाम पंजाब का फाइनल मुकाबला जारी रहा। हैंडबॉल में अंडर-19 में दिल्ली ने पश्चिम बंगाल को, अंडर-17 में हरियाणा ने उत्तर प्रदेश को पराजित किया।

बैडमिंटन में जबरदस्त प्रतिस्पर्धा

बैडमिंटन की अंडर-14, 17 और 19 वर्ग की टीम एवं व्यक्तिगत स्पर्धाओं में पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, झारखण्ड, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखण्ड की टीमों ने शानदार जीत दर्ज की। प्री-क्वार्टर फाइनल और क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में खिलाड़ियों ने तकनीक और फिटनेस का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

स्किपिंग रोप, कबड्डी और शतरंज

स्किपिंग रोप में अंडर-14, 17 और 19 वर्गों में स्पीड होप, स्पीड स्प्रिंट और स्पीड एंड्यूरेंस स्पर्धाओं में पंजाब, झारखण्ड, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के खिलाड़ियों ने बाज़ी मारी। कबड्डी में अंडर-19, 17 और 14 वर्गों के क्वार्टर व सेमीफाइनल मुकाबले बेहद रोमांचक रहे, जिनमें हरियाणा, पंजाब, यूपी और छत्तीसगढ़ ने प्रभावी प्रदर्शन किया। शतरंज में अंडर-19 में गुजरात और महाराष्ट्र संयुक्त रूप से प्रथम रहे, जबकि अंडर-17 में दिल्ली और अंडर-14 में हिमाचल प्रदेश की टीम शीर्ष पर रही।

योग, स्क्वैश और सम्मान समारोह

योग प्रतियोगिताओं में पश्चिम बंगाल, हरियाणा, बिहार और दिल्ली के खिलाड़ियों ने टीम व व्यक्तिगत वर्गों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

स्क्वैश अंडर-19 फाइनल में हरियाणा ने झारखण्ड को पराजित कर खिताब जीता

खेल प्रतियोगिता के आयोजक और डीएवी सेंटेनरी स्कूल के प्रधानाचार्य मनोज कुमार कपिल प्रतियोगिता स्थलों की सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे। खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते दिखे। जबकि एआरओ अल्पना शर्मा ने लगातार दूसरे दिन भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और तमाम व्यवस्थाओं को जांचा परखा। बीएम डीएवी स्कूल की प्रधानाचार्य लीना भाटिया प्रतियोगिता के आयोजन को सफल बनाने में जुटी रही। डीएवी का समूचा स्टॉफ खेल प्रतियोगिता की व्यवस्थाओं में लगा है। गुरुवार को फाइनल मुकाबले खेले जायेंगे।

56 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *