न्यूज़ फ्लैश
“घने कोहरे और शीतलहर का कहर: मौसम विभाग की चेतावनी पर हरिद्वार जिला प्रशासन का बड़ा फैसला, 16 जनवरी को जनपद के सभी स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र रहेंगे बंद, ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी” “शिवालिक नगर पालिका में संगठन को मिली नई ताकत: सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत का बड़ा फैसला, अतुल वशिष्ठ बने सांसद प्रतिनिधि, कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर” “कैमिकल बिल की आड़ में शराब तस्करी का बड़ा भंडाफोड़: मंगलौर में 10 टायरा ट्रक पकड़ा, 300 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद, बिहार सप्लाई से पहले चालक दबोचा” “उत्तर क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय हॉकी में गुरुकुल कांगड़ी का शानदार प्रदर्शन, डॉ. संजय पालीवाल की मौजूदगी में पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला को 3–1 से दी शिकस्त “ “कड़क ठंड भी नहीं रोक सकी सरकार तक पहुंचने की चाह—‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार’ शिविर में उमड़ा जनसैलाब, हजारों ग्रामीणों को मिला योजनाओं व समस्याओं का समाधान” “धर्मनगरी हरिद्वार में स्वच्छता का महाअभियान चरम पर: मुख्यमंत्री के निर्देश और जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की सख्त मॉनिटरिंग में शहर से लेकर गांव-गांव तक युवक मंगल दलों ने संभाला मोर्चा, सड़कों-गलियों में दिखी सफाई की नई तस्वीर”
Home » निरीक्षण » “एसएसपी डोबाल जवानों संग दौड़े परेड मैदान में, फिटनेस-डिसिप्लिन पर कसा शिकंजा, पुलिस लाइन मैस का किया औचक निरीक्षण”

“एसएसपी डोबाल जवानों संग दौड़े परेड मैदान में, फिटनेस-डिसिप्लिन पर कसा शिकंजा, पुलिस लाइन मैस का किया औचक निरीक्षण”

(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार। पुलिस विभाग में शुक्रवार का दिन विशेष महत्व रखता है। इसी परंपरा के तहत 12 सितम्बर को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रमेन्द्र सिंह डोबाल पुलिस लाइन रोशनाबाद पहुंचे और शुक्रवार प्रातःकालीन परेड का निरीक्षण किया। इस दौरान जनपद के सभी राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारी, यातायात पुलिसकर्मी और बड़ी संख्या में जवान मौजूद रहे।एसएसपी को सलामी देने के उपरांत परेड का शुभारंभ हुआ। जवानों ने असलाह के साथ दौड़ लगाकर अनुशासन व फिटनेस का प्रदर्शन किया। इसके बाद परेड मैदान में विभिन्न प्रकार की ड्रिल का अभ्यास कराया गया। एसएसपी डोबाल स्वयं जवानों के साथ दौड़ में शामिल हुए और उन्हें फिटनेस व अनुशासन के महत्व से अवगत कराया।परेड समाप्त होने के बाद एसएसपी ने पुलिस लाइन मैस, भोजनालय और अन्य शाखाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रतिसार निरीक्षक (आरआई) को निर्देश दिए कि जवानों को समय से स्वादिष्ट एवं गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि जवानों के स्वास्थ्य और मनोबल के लिए अच्छा भोजन सबसे अहम है।लाइन परिसर का भ्रमण करते हुए एसएसपी ने जहां-जहां कमियां देखीं, उन्हें दूर करने के लिए संबंधित अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर सुधार कार्य पूर्ण करने के आदेश दिए। इसके साथ ही उन्होंने क्षेत्राधिकार लाइन एवं आरआई को निर्देशित किया कि परेड में अधिक से अधिक जवानों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए ताकि सभी पुलिसकर्मी नियमित रूप से फिट और अनुशासित बने रहें।एसएसपी ने जवानों से संवाद करते हुए उनकी समस्याएं भी जानीं और उनके त्वरित समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस बल का मनोबल ऊँचा रखना और उनकी सुविधाओं पर ध्यान देना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। शुक्रवार की परेड को पुलिस विभाग में केवल अनुशासन ही नहीं, बल्कि संवाद और समस्याओं के समाधान का महत्वपूर्ण माध्यम बताया गया।इस अवसर पर पुलिस लाइन परिसर में मौजूद अधिकारियों ने भी एसएसपी को आवश्यक बिंदुओं से अवगत कराया और सुधार की कार्रवाई शुरू करने का आश्वासन दिया। शुक्रवार की यह परेड जवानों के लिए ऊर्जा, अनुशासन और सकारात्मकता का संदेश लेकर समाप्त हुई।

 

177 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

“धर्मनगरी हरिद्वार में स्वच्छता का महाअभियान चरम पर: मुख्यमंत्री के निर्देश और जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की सख्त मॉनिटरिंग में शहर से लेकर गांव-गांव तक युवक मंगल दलों ने संभाला मोर्चा, सड़कों-गलियों में दिखी सफाई की नई तस्वीर”