(शहजाद अली हरिद्वार)देहरादून में आयोजित एशियन सब जूनियर-जूनियर पावर लिफ्टिंग कप 2025 का शुभारंभ करते हुए
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड को खेलभूमि के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके तहत आठ प्रमुख शहरों में 23 खेल अकादमियों की स्थापना की जाएगी,
जिनमें हर साल लगभग 2000 खिलाड़ी प्रशिक्षण पाएंगे।मुख्यमंत्री ने बताया कि हल्द्वानी में राज्य का पहला खेल विश्वविद्यालय और लोहाघाट में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज खोला जाएगा।
साथ ही, खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना,
मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी योजना, खेल किट योजना और खेल रत्न पुरस्कार जैसी योजनाएं भी संचालित की जा रही हैं।
38वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने 100 से अधिक पदक जीतकर राज्य को गौरव दिलाया।
राज्य में 517 करोड़ की लागत से अत्याधुनिक स्टेडियम और 100 करोड़ की लागत से खेल उपकरण भी उपलब्ध कराए गए हैं।
सीएम धामी ने कहा कि खेल न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक विकास में भी सहायक होते हैं और खेल भावना जीवन के हर क्षेत्र में प्रेरणादायक होती है।
