(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार।निःशुल्क स्पर्श गंगा समर कैंप के छठे दिन समाजसेवी अनूप डुकलान और मनीषा डुकलान ने हरिद्वार की बस्तियों में रहने वाले जरूरतमंद परिवारों के 50 बच्चों को स्कूल बैग, जूस, बिस्कुट और चॉकलेट वितरित किए।इस अवसर पर अनूप डुकलान ने बच्चों को आत्म-नियंत्रण, अनुशासन और जिम्मेदार नागरिक बनने के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा, “हर बच्चे के अंदर कोई न कोई प्रतिभा छुपी होती है।
यदि सही मार्गदर्शन और मेहनत की जाए, तो बच्चे समाज और देश के लिए रोल मॉडल बन सकते हैं।” उन्होंने बच्चों को माँ गंगा को स्वच्छ और निर्मल बनाए रखने का संकल्प भी दिलाया।
कैंप की संयोजिका रीता चमोली ने जानकारी दी कि यह समर कैंप पूरी तरह निःशुल्क है और इसमें बस्ती के बच्चों को डांस, योग, ज्वेलरी मेकिंग, आर्ट एंड क्राफ्ट जैसी रचनात्मक गतिविधियाँ सिखाई जा रही हैं। प्रशिक्षक कनक आत्रे और रिद्दी श्री राजवंश प्रतिदिन तीन घंटे बच्चों को प्रशिक्षण दे रही हैं।
स्पर्श गंगा की संयोजिका मनु रावत ने कहा कि इस कैंप का उद्देश्य बच्चों में रचनात्मकता, आत्म-अनुशासन, नेतृत्व और सामाजिक जिम्मेदारी जैसे मूल्यों का विकास करना है।
इस सामाजिक पहल में समृद्ध डुकलान, अर्जुन डुकलान, रिद्दी राजवंश, कनक आत्रे, मालती भारद्वाज, बिमला ढोड़ियाल और मंजू नौटियाल जैसे कई स्वयंसेवकों ने सहयोग किया।
