(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार जनपद में ‘ज्योतिबा फुले’ पिक्चर (मूवी) को सिनेमाघरों में बिना किसी रुकावट के चलाए जाने की माँग को लेकर सामाजिक संगठनों के समूह ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
भीम आर्मी जय भीम उत्तराखंड प्रदेश के प्रदेश प्रभारी दीपक सेठपुर ने बताया कि यह मूवी सामाजिक अस्मिता, समानता और जागरूकता के महत्वपूर्ण संदेश को प्रस्तुत करती है।
इसमें कलाकारों ने समाज में व्याप्त भेदभाव के खिलाफ विचार प्रस्तुत किए हैं, जो सामाजिक मान्यताओं पर आधारित हैं
और इन्हें जन-जन तक पहुँचाना आवश्यक है।दीपक सेठपुर ने आग्रह किया कि इस प्रकार की फिल्में समाज को जागरूक करने का कार्य करती हैं,
अतः इन्हें देशभर के सिनेमाघरों में बिना किसी दबाव के दिखाया जाना चाहिए।
उन्होंने उम्मीद जताई कि प्रशासन इस विषय में सकारात्मक कार्रवाई करेगा।
305 Views
