(शहजाद अली हरिद्वार)देहरादून—स्नातक स्तरीय परीक्षा के प्रश्नपत्र फोटो आउट प्रकरण में सरकार की सख्ती के बाद गठित विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने गुरुवार को UKSSSC कार्यालय में अचानक दबिश दी।
सेवानिवृत्त हाईकोर्ट न्यायाधीश की निगरानी में एसपी ऋषिकेश के नेतृत्व वाली टीम ने परीक्षा से जुड़े सुरक्षा मानकों और व्यवस्थाओं की बारीकी से जांच की। टीम ने आयोग के अधिकारियों-कर्मचारियों से पूछताछ करते हुए परीक्षा संचालन से जुड़े सभी रिकॉर्ड और दस्तावेज तलब किए।
परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालने वाली निजी कंपनी के पदाधिकारियों से भी कड़ी पूछताछ की गई। एएसपी जया बलूनी के नेतृत्व में हुई ताबड़तोड़ छापेमारी और पूछताछ से आयोग कार्यालय से लेकर ठेकेदार कंपनियों तक हड़कंप मच गया। एसआईटी ने आयोग को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि अभियुक्तों से जुड़े सभी जरूरी दस्तावेज और प्रमाण तत्काल उपलब्ध कराए जाएं।
माना जा रहा है कि इस कार्रवाई के बाद आने वाले दिनों में कई बड़े नामों का खुलासा हो सकता है। सरकार पहले ही साफ कर चुकी है कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। इस छापेमारी ने पेपर लीक कांड की जांच को नई दिशा दे दी है।



































