(शहजाद अली हरिद्वार)भगवानपुर । भारी बारिश के कारण सिकरोढ़ा और बहबलपुर गांव का मुख्य मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है। जिससे ग्रामीणों की आवाजाही करने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
बृहस्पतिवार को विधायक ममता राकेश ने दोनों गांव के मुख्य मार्गों का निरीक्षण किया। विधायक ममता राकेश ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि जल्द से जल्द दोनों गांव के मार्गों को ठीक करने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भगवानपुर विधानसभा क्षेत्र में बारिश के कारण ग्रामीणों और किसानों को भारी नुकसान पहुंचा है। वह जल्द मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलकर भगवानपुर विधानसभा क्षेत्र में हुए नुकसान का आंकलन कर उनके सामने प्रस्तुत करेंगे। और मुख्यमंत्री से आग्रह करके किसानों का बारिश से हुए नुकसान का मुआवजा दिया जाए। इस दौरान राव अथर, आबीद प्रधान, राव साहजेब, नीसार, अमीन, नसीम आदि मौजूद रहे ।
