न्यूज़ फ्लैश
“हरिद्वार पुलिस की बड़ी कार्रवाई: नाबालिग बालिका से दुष्कर्म का आरोपी कन्हैया गिरफ्तार, पीड़िता सकुशल बरामद” “चार वर्षीय एकीकृत बीएड कोर्स को शिक्षक भर्ती में मान्यता देने की उठी मांग, शिक्षा मंत्री ने दिए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश” “मुख्यमंत्री धामी का बुलावा आते ही गदगद हुए किसान: देहरादून में भाकियू प्रतिनिधिमंडल का आदर सत्कार, स्मार्ट मीटर से टोल विवाद तक हर मुद्दे पर मिला सकारात्मक आश्वासन, गन्ने का बकाया भुगतान व मूल्य वृद्धि पर भी जल्द होगी कार्रवाई” 🔥 बहादराबाद में गत्ता फैक्ट्री अचानक भीषण आग की चपेट में, धुएं से मचा हड़कंप – स्थानीय लोगों की सतर्कता और दमकल की त्वरित कार्रवाई से टली बड़ी जनहानि 🚒 “ऑपरेशन कालनेमि की बड़ी सफलता: ज्वालापुर पुलिस ने ढोंगी तांत्रिकों का किया भंडाफोड़, लाखों की ठगी का खुलासा” “योग साधना से लेकर साहित्य साधकों तक और सात्विक विवाह से लेकर पर्यटन को नई उड़ान देने तक, ‘लेखक गाँव’ बनेगा संस्कृति और परंपरा का अद्वितीय केंद्र : त्रिवेन्द्र सिंह रावत”
Home » ज्ञापन » “सिडकुल थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी की तेज़तर्रार कार्रवाई की हर तरफ़ सराहना — युवती हत्याकांड के आरोपी को चंद घंटों में दबोचने पर सभासद दीपक नौटियाल ने ज्ञापन सौंपकर जताया आभार!”

“सिडकुल थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी की तेज़तर्रार कार्रवाई की हर तरफ़ सराहना — युवती हत्याकांड के आरोपी को चंद घंटों में दबोचने पर सभासद दीपक नौटियाल ने ज्ञापन सौंपकर जताया आभार!”

(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार, सिडकुल — 09 जुलाई 2025:वार्ड नंबर 13 के लोकप्रिय सभासद दीपक नौटियाल एवं पर्वतीय बंधु समाज के पूर्व अध्यक्ष महावीर गुसाईं ने आज थानाध्यक्ष सिडकुल मनोहर सिंह भंडारी से मुलाकात कर उन्हें एक औपचारिक ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन सिडकुल क्षेत्र में बढ़ती आपराधिक गतिविधियों एवं शरारती तत्वों की संदिग्ध चहल-कदमी के संबंध में था।

सभासद श्री नौटियाल और श्री गुसाईं ने गला रेतकर युवती की निर्मम हत्या करने वाले आरोपी को कुछ ही घंटों में गिरफ़्तार करने की त्वरित कार्यवाही के लिए थानाध्यक्ष भंडारी को बधाई दी और पुलिस टीम की तत्परता की सराहना की।

उन्होंने ज्ञापन में विशेष रूप से ज्ञानलोक कॉलोनी, बद्रीविशाल पुरम, टिहरी विस्थापित कॉलोनी, शिवरतन सिटी के पीछे आम का बगीचा एवं 90 फीट रोड का उल्लेख करते हुए बताया कि प्रतिदिन शाम 6:30 से 8:30 बजे के बीच इन क्षेत्रों में अज्ञात शरारती तत्वों की गतिविधियाँ बढ़ रही हैं, जिससे किसी भी अप्रिय घटना की आशंका बनी रहती है।

थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित पुलिस चौकी को तत्काल आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए और कहा कि क्षेत्र की सुरक्षा में कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

आपको बताते चलें कि सभासद दीपक नौटियाल क्षेत्र की जनता के बीच एक जागरूक, संवेदनशील और सक्रिय प्रतिनिधि के रूप में उभरकर सामने आए हैं। वार्ड की समस्याओं को लेकर उनकी सजगता और तत्परता ही है कि लोग उन्हें “वार्ड-13 की धड़कन” कहकर पुकारते हैं।

325 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

“मुख्यमंत्री धामी का बुलावा आते ही गदगद हुए किसान: देहरादून में भाकियू प्रतिनिधिमंडल का आदर सत्कार, स्मार्ट मीटर से टोल विवाद तक हर मुद्दे पर मिला सकारात्मक आश्वासन, गन्ने का बकाया भुगतान व मूल्य वृद्धि पर भी जल्द होगी कार्रवाई”