(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार, सिडकुल — 09 जुलाई 2025:वार्ड नंबर 13 के लोकप्रिय सभासद दीपक नौटियाल एवं पर्वतीय बंधु समाज के पूर्व अध्यक्ष महावीर गुसाईं ने आज थानाध्यक्ष सिडकुल मनोहर सिंह भंडारी से मुलाकात कर उन्हें एक औपचारिक ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन सिडकुल क्षेत्र में बढ़ती आपराधिक गतिविधियों एवं शरारती तत्वों की संदिग्ध चहल-कदमी के संबंध में था।
सभासद श्री नौटियाल और श्री गुसाईं ने गला रेतकर युवती की निर्मम हत्या करने वाले आरोपी को कुछ ही घंटों में गिरफ़्तार करने की त्वरित कार्यवाही के लिए थानाध्यक्ष भंडारी को बधाई दी और पुलिस टीम की तत्परता की सराहना की।
उन्होंने ज्ञापन में विशेष रूप से ज्ञानलोक कॉलोनी, बद्रीविशाल पुरम, टिहरी विस्थापित कॉलोनी, शिवरतन सिटी के पीछे आम का बगीचा एवं 90 फीट रोड का उल्लेख करते हुए बताया कि प्रतिदिन शाम 6:30 से 8:30 बजे के बीच इन क्षेत्रों में अज्ञात शरारती तत्वों की गतिविधियाँ बढ़ रही हैं, जिससे किसी भी अप्रिय घटना की आशंका बनी रहती है।
थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित पुलिस चौकी को तत्काल आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए और कहा कि क्षेत्र की सुरक्षा में कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
आपको बताते चलें कि सभासद दीपक नौटियाल क्षेत्र की जनता के बीच एक जागरूक, संवेदनशील और सक्रिय प्रतिनिधि के रूप में उभरकर सामने आए हैं। वार्ड की समस्याओं को लेकर उनकी सजगता और तत्परता ही है कि लोग उन्हें “वार्ड-13 की धड़कन” कहकर पुकारते हैं।
