न्यूज़ फ्लैश
“धर्मनगरी हरिद्वार में महाअभियान: डीएम मयूर दीक्षित की निगरानी में सड़क से घाट तक ‘क्लीन हरिद्वार मिशन’ हुई तेज, अवैध दुकानें हटीं और स्वच्छता का बिगुल जोरदार” “धनौरी स्थापना दिवस पर बहुगुणा का बड़ा संदेश—जो युवा उत्तराखंड का नाम रोशन करे, वही राज्य का सच्चा ब्रांड एंबेसडर; शिक्षा और प्रतिभा से ही बनेगी नई पहचान” “शिवालिक नगर में विकास की बयार: अध्यक्ष राजीव शर्मा ने दिल खोलकर शुरू कराए सड़क–नाली–पुलिया कार्य, हर वार्ड को ‘मॉडल नगर’ बनाने की बड़ी पहल” “लौह पुरुष की 150वीं जयंती पर हरिद्वार में उमड़ा उत्साह: स्वामी यतीश्वरानंद के नेतृत्व में निकला भव्य रन फॉर यूनिटी, जगह-जगह पुष्पवर्षा से स्वागत” “जीवनदीप आश्रम में धामी का दिव्य संदेश: संतों के सान्निध्य में आध्यात्मिक महोत्सव, शहीद चौक का लोकार्पण और उत्तराखंड को श्रेष्ठ राज्य बनाने का संकल्प” बहादराबाद सहकारी समिति में नई ऊर्जा की दस्तक: किसान नेता अनिल चौहान बने निर्विरोध सभापति, सुशांत चौहान उपाध्यक्ष—किसानों में उम्मीदों की लहर
Home » जयंती » “रजत जयंती पर जगमगाया शिवालिक नगर — जिलाधिकारी मयूर दीक्षित व अध्यक्ष राजीव शर्मा ने किया श्रीदेव सुमन पार्क का अनावरण, चौक-चौराहों की सजी अद्भुत सजावट बनी आकर्षण का केंद्र”

“रजत जयंती पर जगमगाया शिवालिक नगर — जिलाधिकारी मयूर दीक्षित व अध्यक्ष राजीव शर्मा ने किया श्रीदेव सुमन पार्क का अनावरण, चौक-चौराहों की सजी अद्भुत सजावट बनी आकर्षण का केंद्र”

(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार। उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में नगर पालिका शिवालिक नगर द्वारा सभी प्रमुख चौक-चौराहों व पार्कों को आकर्षक रूप से सजाया गया। साज-सज्जा से सुसज्जित नवोदय नगर स्थित श्रीदेव सुमन पार्क का अनावरण जिलाधिकारी श्री मयूर दीक्षित एवं नगर पालिका अध्यक्ष श्री राजीव शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर दोनों गणमान्य अतिथियों ने राज्य आंदोलनकारियों को नमन किया एवं उनके योगदान को स्मरण किया। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने अपने संबोधन में कहा कि उत्तराखंड राज्य ने पिछले 25 वर्षों में उल्लेखनीय विकास यात्रा तय की है। राज्य आंदोलनकारियों के त्याग और संघर्ष के कारण ही हमें अपना राज्य प्राप्त हुआ। आज यह देखकर अत्यंत हर्ष होता है कि शिवालिक नगर जैसे क्षेत्र निरंतर स्वच्छता, सौंदर्यीकरण और जनसुविधाओं के क्षेत्र में नई मिसालें कायम कर रहे हैं। नगर पालिका द्वारा किया गया यह कार्य अन्य क्षेत्रों के लिए भी प्रेरणास्रोत है।”नगर पालिका अध्यक्ष श्री राजीव शर्मा ने कहा कि उत्तराखंड राज्य ने पिछले 25 वर्षों में अद्भुत प्रगति की है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के नेतृत्व में हमारा प्रदेश निरंतर विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है। केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से उत्तराखंड तेजी से आत्मनिर्भर और समृद्ध राज्य के रूप में उभर रहा है।

नगर पालिका शिवालिक नगर क्षेत्र में भी विकास कार्यों की रफ्तार निरंतर बनी हुई है। चौक-चौराहों के सौंदर्यीकरण, स्वच्छता और जनसुविधा के कार्यों के माध्यम से हम ‘स्वच्छ, सुंदर और आधुनिक शिवालिक नगर’ के लक्ष्य की ओर अग्रसर हैं।”

राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर नगर के विभिन्न क्षेत्रों में भव्य सजावट, रोशनी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। पूरे नगर में इस अवसर को लेकर उल्लास और देशभक्ति का वातावरण रहा।

अध्यक्ष राजीव शर्मा ने सभी नगरवासियों को उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं और सभी से प्रदेश के सर्वांगीण विकास में सक्रिय सहभागिता की अपील की। इस अवसर पर स्थानीय सभासद, पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ता बंधु व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

124 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *