(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार। क्षेत्र पंचायत बहादराबाद की बैठक ब्लॉक प्रमुख आशा नेगी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक में जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र के विकास और जनसमस्याओं से जुड़े कुल 37 प्रस्ताव सदन में प्रस्तुत किए। इनमें प्रमुखता से पेयजल संकट, विद्युत समस्याएं, स्वास्थ्य सेवाओं की कमी और शिक्षा व्यवस्था से जुड़े मुद्दे उठाए गए।
ग्राम धनपुरा, मीठीबेरी और आसपास के गांवों में पेयजल संकट की गंभीर स्थिति बताई गई। कई घरों में जल कनेक्शन तो हैं, परंतु जलापूर्ति नहीं हो रही। बोरिंग कार्य अधूरा है और हैडपंप भी बंद पड़े हैं। मीठीबेरी में जल स्रोत में प्रेशर कम होने से ग्रामीणों को परेशानी हो रही है।
विद्युत व्यवस्था को लेकर भी कई शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें पुराने विद्युत पोल बदलने, अत्यधिक बिल आने और नए कनेक्शन के लिए अनावश्यक दस्तावेज मांगने जैसी समस्याएं शामिल हैं। गुजर बस्ती में विद्युत तार झूलने की समस्या पर अतिरिक्त खंभों की मांग की गई।
स्वास्थ्य सेवाओं के अंतर्गत लालढांग क्षेत्र के पीएचसी सेंटर में 24 घंटे चिकित्सक की अनुपलब्धता को गंभीर मुद्दा बताया गया। इसके अलावा विद्यालयों में भवन मरम्मत व बाउंड्री वॉल निर्माण के प्रस्ताव भी रखे गए।
मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि वे इन प्रस्तावों पर समयबद्ध कार्यवाही करें और किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें। जल निगम को विशेष रूप से पेयजल संकट वाले क्षेत्रों में वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में बीडीओ मानस मित्तल ने विवाह पंजीकरण के लिए UC पोर्टल पर अनिवार्य पंजीकरण की अपील भी की।
