न्यूज़ फ्लैश
“मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखण्ड परिवहन निगम की 20 नई वातानुकूलित टेम्पो ट्रैवलर सेवाओं का भव्य शुभारंभ किया, देहरादून-मसूरी और हल्द्वानी-नैनीताल मार्गों पर यातायात और पर्यटन को मिलेगा नया आयाम” उत्तराखंड की कृषि में ऐतिहासिक प्रगति: ₹3,800 करोड़ की केंद्रीय सहायता से आत्मनिर्भरता, आधुनिकीकरण और समृद्धि की ओर बढ़ता कदम “हरिद्वार ओपन रैपिड शतरंज प्रतियोगिता: मेयर किरण जैसल ने विजेताओं को किया सम्मानित, युवाओं में बढ़ा शतरंज का उत्साह” “हरिद्वार में दिल दहलाने वाला कांड: बेटों पर पिता की क्रूर हत्या का आरोप, सिर पर चोट के बाद शव जलाकर परिवार फरार, मकान मालिक की शिकायत पर पुलिस सतर्क!” कांवड़ मेला 2025: हरिद्वार में बहादराबाद थाना पुलिस का जोरदार अभियान गंगा घाटों और सड़कों से अतिक्रमण हटाने की व्यापक कार्रवाई शिवभक्तों की सुगम और सुरक्षित यात्रा के लिए विशेष व्यवस्था “कारगिल विजय दिवस 2025: हरिद्वार में शहीदों की स्मृति में शौर्य दिवस के रूप में भव्य, गरिमापूर्ण और प्रेरणादायक आयोजन की व्यापक तैयारियां शुरू”
Home » क्षेत्रीय » वक्फ बिल पर लोकसभा में समाजवादी पार्टी के सांसद इकरा हसन

वक्फ बिल पर लोकसभा में समाजवादी पार्टी के सांसद इकरा हसन

लोकसभा में बुधवार को वक्फ संशोधन विधेयक पर चर्चा हुई। इस दौरान समाजवादी पार्टी की ओर से कैराना से सांसद इकरा हसन ने चर्चा में हिस्सा लिया और विधेयक को ईद से जोड़ दिया। उन्होंने कहा कि ईद की रौनक बुझी भी नहीं थी कि हमारी जड़ों पर नया फरमान लाया गया। सरकार महिलाओं की बात कर रही है, लेकिन महिलाओं को इस विधेयक से कुछ नहीं मिल रहा। 

Trending Videos

‘लाखों गरीब लोग वक्फ की संपत्ति से अपना रोजगार चला रहे हैं’

इकरा हसन ने लोकसभा में कहा कि ईद के मौके पर एक विधवा महिला एक लड़की के साथ मेरे पास आई और बताया कि वह वक्फ की प्रॉपर्टी पर रहती है। वही प्रॉपर्टी उसकी रोजी-रोटी और छत का काम करती है। ऐसे लाखों गरीब लोग वक्फ की संपत्ति से अपना रोजगार चला रहे हैं। संशोधित विधेयक के प्रावधानों से लोग सड़कों पर आ जाएंगे। 

Amit Shah on Waqf Bill: ‘…क्या धमकाना चाहते हो भाई?’: विपक्ष पर जमकर बरसे अमित शाह, पढ़ें उनके सात बड़े बयान

‘यह विरासत को मिटाने का बिल है’

इकरा हसन ने कहा कि सत्ता के लोग एकदूसरे की पीठ थपथपा रहे हैं कि संशोधनों को स्वीकार कर लिया जाए, लेकिन इनकी शरारत यह है कि एक ऐसा प्रावधान शामिल किया गया है कि अगर कोई भी वक्फ की संपत्ति विवादित होगी तो वह अपना वक्फ स्टेटस खो देगी। इसका कोई मतलब नहीं है। यह बिल मुसलमान की भलाई का नहीं, वजूद और विरासत को मिटाने का बिल है। आपके मुंह से धर्मनिरपेक्षता की बात सुनकर अच्छा लगा, लेकिन अगले ही पल यह भ्रम टूट जाता है। 

Amit Shah on Lalu: ‘वक्फ पर लालू जी की इच्छा मोदी जी ने पूरी कर दी’: अमित शाह ने क्यों लिया राजद प्रमुख का नाम

‘मुस्लिम महिलाओं को कुछ नहीं मिल रहा’

इकरा ने कहा कि महिलाओं का मुद्दा बार-बार उठाया जा रहा है। सरकार का कहना है कि वक्फ बोर्ड में मुस्लिम महिलाओं को प्रतिनिधित्व देंगे। इस विधेयक से पहले भी मुस्लिम महिलाएं वक्फ बोर्ड में सदस्य रह चुकी हैं। सरकार ने मुस्लिम महिलाओं के लिए कौन-सा नया काम किया? इस बात की तारीफ अगर आपकी तरफ से कोई मुस्लिम महिला करती तो यकीन भी करते, लेकिन अफसोस आपकी लंबी कतार में कोई मुस्लिम महिला सांसद नजर नहीं आई। मैं खुद एक मुस्लिम महिला हूं, उस नाते से यह कहना चाहती हूं कि इस विधेयक के माध्यम से मुस्लिम महिलाओं को कुछ नहीं मिल रहा, ये हमें कुछ नहीं देना चाहते। एक नैरेटिव बनाया जा रहा है। यह विधेयक मुस्लिमों की भलाई का नहीं है। इस विधेयक के जरिए मीठी ईद के जायके को कड़वा करना यही आपकी असली सौगात है।

109 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

“मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखण्ड परिवहन निगम की 20 नई वातानुकूलित टेम्पो ट्रैवलर सेवाओं का भव्य शुभारंभ किया, देहरादून-मसूरी और हल्द्वानी-नैनीताल मार्गों पर यातायात और पर्यटन को मिलेगा नया आयाम”

कांवड़ मेला 2025: हरिद्वार में बहादराबाद थाना पुलिस का जोरदार अभियान गंगा घाटों और सड़कों से अतिक्रमण हटाने की व्यापक कार्रवाई शिवभक्तों की सुगम और सुरक्षित यात्रा के लिए विशेष व्यवस्था

error: Content is protected !!