(शहजाद अली हरिद्वार) बहादराबाद। रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने राष्ट्र सेवा में अपना जीवन समर्पित करने वाले पूर्व सैनिकों को उनके घर जाकर सम्मानित किया। विधायक चौहान हरिलोक कॉलोनी (सीतापुर) निवासी पूर्व सैनिक श्री जगपाल सिंह तोमर, बहादराबाद निवासी पूर्व सैनिक श्री यशवंत सिंह चौहान एवं श्री सत्यवान चौहान से व्यक्तिगत रूप से मिले।
उन्होंने भारतीय सेना में लंबे समय तक सेवा कर देश की सुरक्षा और गौरव में योगदान देने के लिए उनका आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर विधायक ने कहा कि पूर्व सैनिक हमारे समाज की अमूल्य धरोहर हैं,
जिन्होंने कठिन परिस्थितियों और विपरीत मौसम में सीमा पर रहकर देश की रक्षा की।
उनका यह बलिदान और समर्पण आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत है।
उन्होंने पूर्व सैनिकों को सम्मानित करते हुए कहा कि राष्ट्र की सेवा का यह योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता, और समाज को उनके अनुभवों से सीख लेनी चाहिए।
कार्यक्रम के दौरान विधायक ने पूर्व सैनिकों को शॉल ओढ़ाकर और स्मृति चिह्न भेंट कर उनका सम्मान किया। उन्होंने उन्हें अच्छे स्वास्थ्य और सुखमय जीवन की शुभकामनाएं दीं।
इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी बहादराबाद मंडल अध्यक्ष श्री विपिन शर्मा एवं स्थानीय वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारी भी मौजूद रहे। सभी ने पूर्व सैनिकों के त्याग और सेवा भावना की सराहना की।
विधायक चौहान ने कहा कि सरकार और समाज, दोनों का यह कर्तव्य है कि पूर्व सैनिकों के सम्मान और उनके कल्याण के लिए निरंतर कार्य करें।
उन्होंने आश्वासन दिया कि पूर्व सैनिकों के हित में हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा, ताकि वे सम्मानपूर्वक और सुखद जीवन व्यतीत कर सकें।
यह मुलाकात न केवल सम्मान का प्रतीक रही, बल्कि देशभक्ति और सेवा भावना को और अधिक प्रबल करने वाली रही।
