न्यूज़ फ्लैश
“वनाग्नि को लेकर हरिद्वार में महाअभियान: जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देश पर आपदा मित्रों को फायर कंट्रोल सामग्री, चंडी–मनसा देवी मंदिर क्षेत्र में हाई अलर्ट और मॉक ड्रिल” “येलो अलर्ट जारी: हरिद्वार और उधम सिंह नगर में अगले 3 घंटे घना कोहरा व कड़ाके की ठंड का अलर्ट, सतर्क रहने की अपील” “ड्यूटी पर गया था कांस्टेबल, पीछे घर बना चोरों का निशाना: ताले तोड़ वाशिंग मशीन-लैपटॉप-नगदी पर किया हाथ साफ, पुलिस ने चार शातिर चोरों को दबोचकर पौने दो लाख का माल किया बरामद” “जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की दूरदर्शी पहल से हरिद्वार को मिली बड़ी सौगात, आधार बनवाना और अपडेट कराना हुआ बेहद आसान, 138 आधार केंद्रों से हर जनपदवासी को सीधी राहत” “सीएम के निर्देशों पर हरिद्वार में डीएम की सख्ती: सड़कों पर उतरे मयूर दीक्षित, अतिक्रमण हटाने के आदेश, गंदगी फैलाने वालों पर भारी जुर्माना” “दुकान में नहीं, कर्मचारी के घर में छिपाकर रखा था मौत का मांझा! ज्वालापुर पुलिस का छापा, प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बेचने वाले पर ₹10 हजार का चालान”
Home » समारोह » ग्राम आनेकी शिव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह, राजबीर सिंह चौहान ने की पूजा-अर्चना

ग्राम आनेकी शिव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह, राजबीर सिंह चौहान ने की पूजा-अर्चना

(शहजाद अली हरिद्वार)रानीपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम आनेकी में स्थित शिव मंदिर में शिवलिंग एवं राधा-कृष्ण मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा का भव्य समारोह आयोजित किया गया। धार्मिक रीति-रिवाजों के अनुसार वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन-अर्चन किया गया। इस पावन अवसर पर मंदिर परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था और श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखने को मिला।समारोह में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजबीर सिंह चौहान ने भी सहभागिता की। उन्होंने पूजा-अर्चना कर गांववासियों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजनों से सामाजिक एकता और सांस्कृतिक विरासत को मजबूती मिलती है। उन्होंने यह भी कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में धार्मिक जागरूकता और मंदिरों के विकास के लिए सामूहिक सहयोग आवश्यक है।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी, बुजुर्ग, महिलाएं व युवा श्रद्धाभाव के साथ उपस्थित रहे। मंदिर समिति और ग्रामीणों द्वारा भंडारे का भी आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।इस अवसर पर क्षेत्र की धार्मिक भावनाओं की अभिव्यक्ति देखने को मिली। कार्यक्रम में भक्ति गीतों और सत्संग का भी आयोजन किया गया, जिससे वातावरण पूरी तरह से आध्यात्मिक रंग में रंग गया।

प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर ग्रामीणों में विशेष उत्साह और श्रद्धा का माहौल रहा।

363 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *