(शहजाद अली हरिद्वार)उत्तरकाशी जिले के धनारी क्षेत्र के पिपली के पास बारिश के दौरान बड़ा हादसा हो गया। भारी बारिश से एक भारी-भरकम पेड़ सड़क पर खड़े मैक्स वाहन पर गिर गया। इस दुर्घटना में वाहन सवार 6 से 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत राहत व बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। घटना के चलते क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। वहीं, पुलिस प्रशासन और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा ले रही है। बताया जा रहा है कि घायलों की हालत स्थिर है।
197 Views
