(शहजाद अली हरिद्वार)रुड़की। केएलडीएवी डिग्री कॉलेज की बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्राओं ने चुड़ियाला डिग्री कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर अब्दुल अलीम अंसारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
छात्राओं का कहना है कि मौखिक साक्षात्कार परीक्षा के दौरान उन्हें बंद कमरे में बुलाकर प्रोफेसर ने शारीरिक स्पर्श करते हुए छेड़छाड़ की।
शिकायत करने वाली छात्रा करीब एक दर्जन सहयोगी छात्राओं और शिक्षकों के साथ कोतवाली गंगनहर पहुंची और लिखित शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ मु0अ0सं0 196/2025 धारा 75(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया और तत्काल हिरासत में लेकर पूछताछ की। इसके बाद आरोपी का चालान कर दिया गया है।
मामले को लेकर गंगनहर कोतवाली में देर रात तक हलचल बनी रही। बड़ी संख्या में छात्राओं के अभिभावक भी कोतवाली पहुंचे, वहीं कुछ स्थानीय नेताओं ने भी मामले पर संज्ञान लिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
