न्यूज़ फ्लैश
जितेन्द्र आत्महत्या कांड पर कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत का सख्त रुख – दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई, पीड़ित परिवार को मिलेगा न्याय एसएसपी डोबाल की अपराध समीक्षा बैठक में लापरवाह थानेदारों पर गिरी गाज। लंबित विवेचनाओं के जल्द निस्तारण और अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश। ऑपरेशन कालनेमी, महिला शव शिनाख्त अभियान और उर्स मेले की सुरक्षा पर खास फोकस। बहादराबाद टोल प्लाज़ा पर किसानों का महा आंदोलन: स्मार्ट मीटर व गन्ना भुगतान को लेकर धरना उग्र, राकेश टिकैत ने संभाली कमान, सरकार को दी सख़्त चेतावनी “बहादराबाद के शक्ति नगर निवासी पीड़ित की फरियाद पर तुरंत हरकत में आए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, स्पाइन रोगी यादवेंद्र राज सिंह को दिलाया घर पर राशन – त्वरित समाधान से बढ़ा जनता का भरोसा” “खानपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा शौकिया तमंचाधारी, अवैध हथियार संग दबोचा गया समीर उर्फ आशु” काशीपुर का स्कूल बना रणभूमि : 9वीं के छात्र ने लंच बॉक्स में छिपाकर लाया तमंचा, क्लास में टीचर को मारी गोली – जिलेभर में मचा हड़कंप, शिक्षकों में आक्रोश चरम पर
Home » कार्यवाही » पिरान कलियर उर्स से पहले प्रशासन की सख्त कार्रवाई: दरगाह क्षेत्र, जीरो जोन और मुख्य मार्ग से अतिक्रमण हटाया, श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा को लेकर प्रशासन सतर्क

पिरान कलियर उर्स से पहले प्रशासन की सख्त कार्रवाई: दरगाह क्षेत्र, जीरो जोन और मुख्य मार्ग से अतिक्रमण हटाया, श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा को लेकर प्रशासन सतर्क

(शहजाद अली हरिद्वार)कलियर। आगामी पिरान कलियर दरगाह साबिर पाक के सालाना उर्स/मेले की तैयारियों को देखते हुए प्रशासन ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए दरगाह क्षेत्र से अवैध अतिक्रमण हटवा दिया। यह अभियान दरगाह के मुख्य मार्ग, जीरो जोन, पहाड़ी बाजार, तालाब किनारे, पीपल चौक और हज हाउस के सामने चलाया गया। प्रशासन ने जेसीबी मशीन लगाकर अस्थायी ठेलियों, रेहड़ियों और दुकानों को हटवाया। जिन स्थानों पर तुरंत कार्रवाई संभव नहीं थी, वहां दुकानदारों को स्वयं अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए।गौरतलब है कि पिरान कलियर दरगाह का सालाना उर्स/मेला 24 अगस्त से चांद दिखाई देने के बाद शुरू होगा। इस दौरान देश-विदेश से लाखों जायरीन दरगाह में हाजिरी देने पहुंचते हैं। प्रशासन का मानना है कि यदि क्षेत्र में अतिक्रमण रहेगा तो श्रद्धालुओं की आवाजाही में बाधा उत्पन्न होगी और सुरक्षा व्यवस्था भी प्रभावित होगी। इसी वजह से पूर्व में ही अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर स्वयं अतिक्रमण हटाने को कहा गया था। कार्रवाई के दौरान कुछ दुकानदारों ने स्वेच्छा से अपना अतिक्रमण हटा लिया।इस अभियान की निगरानी नायब तहसीलदार धनीराम सैनी, ईओ कुलदीप चौहान और दरगाह प्रबंधक रजिया द्वारा की गई। तहसीलदार धनीराम सैनी ने बताया कि ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के निर्देश पर यह अभियान चलाया गया है ताकि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो। वहीं, ईओ कुलदीप सिंह चौहान ने कहा कि अवैध अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी और नियमित निगरानी रखी जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी कीमत पर दोबारा अतिक्रमण नहीं होने दिया जाएगा।दरगाह प्रबंधक रजिया ने बताया कि उर्स/मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसी वजह से क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त किया जा रहा है।

इस दौरान एसएसआई बबलू चौहान, लेखपाल गुलबसा, सुपरवाइजर इंतखाब आलम, राव सिकंदर हुसैन, राव सारिक नियाज़ी, हारून, असलम, हेड कांस्टेबल जमशेद अली सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा।

प्रशासन की इस सख्त कार्रवाई से दरगाह क्षेत्र की सड़कें और रास्ते चौड़े हो गए हैं, जिससे जायरीन को आवाजाही में आसानी होगी। स्थानीय लोगों का कहना है

कि यदि इस तरह नियमित रूप से निगरानी की जाए तो मेले के दौरान श्रद्धालुओं को भारी राहत मिलेगी।

 

226 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एसएसपी डोबाल की अपराध समीक्षा बैठक में लापरवाह थानेदारों पर गिरी गाज। लंबित विवेचनाओं के जल्द निस्तारण और अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश। ऑपरेशन कालनेमी, महिला शव शिनाख्त अभियान और उर्स मेले की सुरक्षा पर खास फोकस।

“बहादराबाद के शक्ति नगर निवासी पीड़ित की फरियाद पर तुरंत हरकत में आए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, स्पाइन रोगी यादवेंद्र राज सिंह को दिलाया घर पर राशन – त्वरित समाधान से बढ़ा जनता का भरोसा”