न्यूज़ फ्लैश
“वनाग्नि को लेकर हरिद्वार में महाअभियान: जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देश पर आपदा मित्रों को फायर कंट्रोल सामग्री, चंडी–मनसा देवी मंदिर क्षेत्र में हाई अलर्ट और मॉक ड्रिल” “येलो अलर्ट जारी: हरिद्वार और उधम सिंह नगर में अगले 3 घंटे घना कोहरा व कड़ाके की ठंड का अलर्ट, सतर्क रहने की अपील” “ड्यूटी पर गया था कांस्टेबल, पीछे घर बना चोरों का निशाना: ताले तोड़ वाशिंग मशीन-लैपटॉप-नगदी पर किया हाथ साफ, पुलिस ने चार शातिर चोरों को दबोचकर पौने दो लाख का माल किया बरामद” “जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की दूरदर्शी पहल से हरिद्वार को मिली बड़ी सौगात, आधार बनवाना और अपडेट कराना हुआ बेहद आसान, 138 आधार केंद्रों से हर जनपदवासी को सीधी राहत” “सीएम के निर्देशों पर हरिद्वार में डीएम की सख्ती: सड़कों पर उतरे मयूर दीक्षित, अतिक्रमण हटाने के आदेश, गंदगी फैलाने वालों पर भारी जुर्माना” “दुकान में नहीं, कर्मचारी के घर में छिपाकर रखा था मौत का मांझा! ज्वालापुर पुलिस का छापा, प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बेचने वाले पर ₹10 हजार का चालान”
Home » निर्देश » “2027 कुंभ की तैयारी शुरू: मुख्यमंत्री धामी के विज़न पर स्मार्ट–डिजिटल तकनीक से सजेगा दिव्य-भव्य कुंभ, राज्य मंत्री विनय रोहिल्ला ने अधिकारियों को दिए सख़्त निर्देश”

“2027 कुंभ की तैयारी शुरू: मुख्यमंत्री धामी के विज़न पर स्मार्ट–डिजिटल तकनीक से सजेगा दिव्य-भव्य कुंभ, राज्य मंत्री विनय रोहिल्ला ने अधिकारियों को दिए सख़्त निर्देश”

(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार। 2027 में आयोजित होने वाले कुंभ मेले को दिव्य,भव्य एवं सुव्यवस्थित ढंग से आयोजित किए जाने के लिए विभिन्न विभागों के माध्यम से किए जा रहे निर्माण कार्यों एवं की जाने वाली व्यवस्थाओं के संबंध में उपाध्यक्ष आपदा प्रबंधन राज्य मंत्री विनय रोहिला ने सीसीआर सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई।बैठक की समीक्षा करते हुए उपाध्यक्ष आपदा प्रबंधन राज्य मंत्री विनय रोहिला ने कहा की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का विजन है कि आगामी 2027 में आयोजित होने वाले कुम्भ मेले को दिव्य,भव्य एवं स्मार्ट डिजिटल तकनीक के माध्यम से कुंभ मेले को सुव्यस्थित ढंग से आयोजित किया जाए तथा संबंधित विभागों द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्यों को समयबद्धता एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के लिए सभी अधिकारी इसमें व्यक्तिगत रूप से संचालित निर्माण कार्यों की मॉनिटरिंग स्वयं करे,जिससे कि कार्य समय से पूर्ण कराए जा सके।उन्होंने कहा कि कुम्भ मेला 2027 केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं बल्कि यह राज्य की प्रशासनिक क्षमता तकनीकी दक्षता एवं आपदा प्रबन्धन प्रणाली की एक ऐतिहासिक परीक्षा है। जिसमें करोड़ों श्रद्धालुओं की सुरक्षा,सुविधा एवं विश्वास हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।उन्होंने कहा कि कुंभ जैसे विशाल आयोजन में बाढ़, अग्निकांड,भगदड़,स्वास्थ्य आपात स्थितिया, मौसम जनित आपदाएं, संचार व्यवधान तथा अफवाह जैसे चुनौतियां स्वाभाविक है इसलिए हमें किसी घटना के घटित होने के बाद प्रतिक्रिया देने के बजाय पूर्व तैयारी आधारित, जोखिम केंद्रित तकनीक संचालित आपदा प्रबंधन मॉडल अपनाना होगा।उन्होंने कहा कि भीड़ प्रबंधन कुंभ का सबसे संवेदनशील पहलू है, श्रद्धालुओं की अनुमानित संख्या के अनुरूप सेक्टरवार योजना, आवागमन, वैकल्पिक निकासी मार्ग तथा होल्डिंग एरिया विकसित किए जाए। उन्होंने कहा कि यातायात एवं परिवहन प्रबंधन के अंतर्गत रेलवे, रोडवेज एवं निजी वाहनों के लिए पृथक योजना हो तथा बाढ़ एवं जल प्रबंधन की दृष्टि से गंगा एवं घाट क्षेत्रों में जलस्तर की निरंतर निगरानी,मौसम विभाग से रियल टाइम समन्वय,चेतावनी प्रणाली तथा सुरक्षित स्थलों की पहचान ,घाटों पर रेस्क्यू बोट,गोताखोर एवं लाइफ जैकेट की पर्याप्त व्यवस्था हो। उन्होंने कहा कि अग्नि सुरक्षा के क्षेत्र में टेंट सिटी,अखाड़ों,विद्युत व्यवस्था एवं सामुदायिक रसोई क्षेत्रों में फायर सेफ्टी ऑडिट अनिवार्य रूप से कराया जाए साथ ही स्वास्थ्य एवं आपात चिकित्सा सेवाएं कुंभ की रीढ़ हैं।फील्ड हॉस्पिटल,मोबाइल मेडिकल यूनिट,मेडिकल पोस्ट एवं एंबुलेंस नेटवर्क पूरी तरह कार्यशील रहे। उन्होंने संबंधित विभागों के निर्देश दिए है कि की जिस जिस स्तर से जो भी तैयारियां एवं व्यवस्था की जानी है उसके लिए बेहतर ढंग से कार्ययोजना तैयार करते हुए सभी व्यवस्थाएं समय से पूर्ण कर ली जाए, जिसके की कुंभ मेले में आने वाले सभी श्रद्धालुओं को सभी सुविधाएं उपलब्ध हो सके।

इस अवसर पर नगर निगम ,लोनिवि,राष्ट्रीय राजमार्ग, स्वास्थ्य विभाग, एनएचएआई, सिंचाई विभाग ,पुलिस विभाग,जल संस्थान,जल निगम,विद्युत विभाग, खाद्य विभाग,जिला पूर्ति विभाग, परिवहन विभाग,एचआरडीए आदि विभागों द्वारा कुंभ मेले के लिए की जा रही तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के संबंध में अपने अपने विभागों से संबंधित कार्ययोजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर अपर मेलाधिकारी दयानंद सरस्वती ने पीपीटी के माध्यम से कुंभ मेले में होने वाले कार्यों एवं व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। बैठक में मुख्य नगर आयुक्त नंदन कुमार, अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी,मुख्य चिकित्साधिकारी आर के सिंह, एचआरडीए सचिव मनीष कुमार,सीओ कुंभ बिपेंदर सिंह,उप जिलाधिकारी जितेंद्र कुमार,जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा रावत सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।

106 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *