(शहजाद अली हरिद्वार) बहादराबाद। हरिद्वार जिले में अवैध खनन के खिलाफ पुलिस की मुहिम लगातार जारी है।
शनिवार, 04 अक्टूबर 2025 को चौकी शांतरसा क्षेत्र में अवैध खनन की सूचना पर बहादराबाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रतमऊ नदी क्षेत्र में घेराबंदी की।
इस दौरान मौके पर अवैध रूप से खनन कर रही दो ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को पकड़ा गया। पुलिस टीम ने दोनों वाहनों को अवैध खनन और ओवरलोडिंग में सीज़ कर रिपोर्ट सम्बंधित विभाग को प्रेषित की।
इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक अमित नौटियाल, कांस्टेबल शाह आलम, प्रीतम और चन्दन शामिल रहे। पुलिस का कहना है कि अवैध खनन के विरुद्ध अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए गी।
123 Views




































