(शहजाद अली हरिद्वार) रुड़की। रुड़की-लक्सर मार्ग पर मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया जब तीन बाइक पर सवार छह बदमाशों ने चलती कार पर जानलेवा हमला कर दिया। बदमाशों ने कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग की और लाठी-डंडों से भी हमला किया। कार में सवार पांच लोगों में से चार गंभीर रूप से घायल हो गए। अचानक हुए इस हमले से इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावर वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए।
सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और घायलों को तुरंत रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों की देखरेख में घायलों का प्राथमिक उपचार जारी है।
इस बीच, पिरान कलियर विधायक फुरकान अहमद भी अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल लिया।
पुलिस ने घटना के बाद पूरे इलाके में घेराबंदी कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।
फिलहाल हमले के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है, लेकिन पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है। इस सनसनीखेज वारदात ने पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना दिया है,
वहीं पुलिस ने जल्द आरोपियों को पकड़ने का आश्वासन दिया है।
