(शहजाद अली हरिद्वार) ऋषिकेश। कोतवाली ऋषिकेश पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए ₹20 लाख की ज्वैलरी चोरी करने वाले शातिर खानाबदोश चोर सूरज कुमार वर्मा को हरिद्वार-ऋषिकेश हाईवे से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी दिन के समय बंद घरों की रैकी करता था और रात में गंगा घाटों पर सोकर पुलिस की नजरों से बचा रहता था। पुलिस की मुस्तैदी और सतर्कता के चलते चोरी गई पूरी ज्वैलरी के साथ एक म्यूजिक सिस्टम भी बरामद किया गया है। पूछताछ में सामने आया कि सूरज कुमार वर्मा पहले भी कई चोरी की वारदातों में जेल जा चुका है और रिहाई के बाद फिर से आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय हो गया था। पुलिस टीम ने आरोपी को पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज, मुखबिर की सूचना और लगातार निगरानी का सहारा लिया। इस गिरफ्तारी के साथ ही क्षेत्र में हुई हालिया चोरी की घटनाओं का खुलासा हो गया है, जिससे स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है और पुलिस की तत्परता की सराहना की है।
