(शहजाद अली हरिद्वार)कलियर। रूड़की में संयुक्त मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में आगामी पीरान कलियर उर्स-2025 की तैयारियों को लेकर उप-जिला कार्यालय में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक में तहसीलदार, वक्फ बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, ईओ पीरान कलियर, दरगाह प्रबंधक सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
संयुक्त मजिस्ट्रेट ने उर्स के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधाओं को प्राथमिकता देते हुए भीड़ प्रबंधन, यातायात नियंत्रण, साफ-सफाई, पेयजल आपूर्ति, चिकित्सा सहायता, सुरक्षा और प्रकाश व्यवस्था जैसी तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी विभाग आपसी समन्वय बनाए रखें और निर्धारित समय में कार्य पूर्ण करें, ताकि देश-विदेश से आने वाले जायरीन को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
उन्होंने जोर देकर कहा कि पीरान कलियर उर्स एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का धार्मिक आयोजन है, जिसमें लाखों श्रद्धालु शामिल होते हैं। ऐसे में सभी व्यवस्थाएं उच्च गुणवत्ता की हों और अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी निष्ठा व तत्परता से करें। इस दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए हर आवश्यक कदम उठाने के निर्देश भी दिए गए।
