न्यूज़ फ्लैश
काशीपुर का स्कूल बना रणभूमि : 9वीं के छात्र ने लंच बॉक्स में छिपाकर लाया तमंचा, क्लास में टीचर को मारी गोली – जिलेभर में मचा हड़कंप, शिक्षकों में आक्रोश चरम पर बहादराबाद टोल प्लाजा पर किसानों का बवाल: ट्रैक्टरों की भगदड़, पुलिस से धक्का-मुक्की, कई घायल – देर रात तक धरने पर डटे रहे किसान, मुकदमा दर्ज करने की तैयारी “मदरसे में पढ़ने गए नाबालिग को इमाम ने बनाया अपनी हवस का शिकार” आरोपी इमाम को 24 घंटे के भीतर दबोच लाई हरिद्वार पुलिस” “रुड़की नगर निगम में बवाल: पार्षद के देवर की अभद्रता से भड़के कर्मचारी, हड़ताल पर उतरे, शुक्रवार से शहर की सफाई व्यवस्था ठप करने की चेतावनी” छात्रवृत्ति पंजीकरण में ढिलाई पर सीडीओ आकांक्षा कोण्डे का बड़ा एक्शन – शिक्षा व समाज कल्याण अधिकारियों की क्लास, बोलीं- कोई भी छात्र हक से वंचित नहीं रहेगा! ✨ खेलड़ी ग्राम सभा में बैंकिंग महाकुंभ – मंत्री से लेकर RBI और PNB अफसर तक, गाँव-गाँव पहुँच रही Re-KYC और सोशल सिक्योरिटी योजनाओं की सौगात ✨
Home » अभियान » नशा मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने के लिए युवाओं की भागीदारी अनिवार्य: डीएम कर्मेन्द्र सिंह

नशा मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने के लिए युवाओं की भागीदारी अनिवार्य: डीएम कर्मेन्द्र सिंह

(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार। जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को नशा मुक्त भारत अभियान की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

उन्होंने समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए कि 01 जून से 26 जून तक चलने वाले इस अभियान में युवाओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित की जाए।

डीएम ने कहा कि नशे की प्रवृत्ति को जड़ से समाप्त करने के लिए युवाओं को जागरूक करना बेहद जरूरी है। इसके लिए शिक्षा विभाग के सहयोग से स्कूलों में स्लोगन लेखन, निबंध प्रतियोगिता, संवाद कार्यक्रम, पोस्टर मेकिंग जैसी गतिविधियाँ कराई जाएं।

उन्होंने निर्देश दिए कि नशे से होने वाले दुष्प्रभावों से संबंधित जानकारी छात्रों तक पहुंचाई जाए।जिलाधिकारी ने ब्लॉक स्तर पर भी जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने को कहा।

साथ ही स्कूलों में काउंसलर के माध्यम से विशेष सत्र आयोजित कर विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया जाए।

“हर युवा बने नशा मुक्ति का संदेशवाहक: हरिद्वार में शुरू हुआ जन जागरूकता अभियान”

उन्होंने रेड क्रॉस डे (14 जून) और योग दिवस (21 जून) पर भी नशा मुक्ति से जुड़े कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए।

इसके अलावा क्रॉस कंट्री दौड़ और खेल प्रतियोगिताओं के माध्यम से भी युवाओं को इस अभियान से जोड़ा जाएगा।बैठक में समाज कल्याण अधिकारी अभिजीत सिंह ने अभियान के कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की।

इस अवसर पर एसपी क्राइम जितेन्द्र मेहरा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सिमरजीत कौर, जिला शिक्षा अधिकारी आशुतोष भंडारी, डॉ. नरेश चौधरी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।जिलाधिकारी ने अभियान को जन आंदोलन बनाने की अपील की।

89 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *